herzindagi
Diwali home decoration

Diwali Decoration Ideas: 15 मिनट में ऐसे करें दिवाली डेकोरेशन, बस लिस्ट में शामिल करें ये खास चीजें

अगर आप दिवाली के मौके पर अपने घर को जगमगाता हुआ देखना चाहती हैं, लेकिन भागदौड़ के बीच समय नहीं मिल रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सिर्फ 15 मिनट में सजा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 14:13 IST

Quick Diwali Decor Ideas: दिवाली के मौके पर हर-तरफ रौनक और धूमधाम देखने को मिलती है। इतना ही नहीं बल्कि इस पर्व पर हर कोई अपने घर को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन भागदौड़ और नौकरी के बीच समय न मिल पाने के कारण कई बार हम जिस तरह से घर को डेकोरेट करना चाहते हैं समय न मिलने के कारण वह मुश्किल हो जाता है। अक्सर त्योहार की तैयारियों में इतना समय लग जाता है कि घर को सजाने के लिए फुर्सत ही नहीं मिल पाती। अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति आ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी खास चीजों की एक छोटी सी लिस्ट और उन्हें इस्तेमाल करने की ट्रिक के बारे में बताने जा रहे, जिससे आप 15 मिनट के अंदर अपने घर के मुख्य दरवाजे, लिविंग रूम और मंदिर को सजा सकती हैं।

फूल और दीयों से सजाएं घर

 Diwali decoration

दीवाली के मौके पर हम सभी अलग-अलग प्रकार के डेकोरेशन आइटम्स खरीदकर लाते हैं। अगर आप भी इस खास मौके लिए सजावट का सामान खरीद कर ला रही हैं, तो उसमें फूल और प्लास्टिक के दीये जरूर शामिल करें। अगर आप चाहे तो असली फूल और मिट्टी के दीये ला सकती हैं।
इसकी मदद से आप अपने घर को नेचुरल डेकोर लुक दे सकती हैं। दरवाजे पर गेंदे के फूल और आम के पत्ते का तोरण लगाएं। साथ ही खिड़की, दरवाजे के कोने और दीवार के किनारे पर छोटे-छोटे दीये रखें। इसके अलावा आप चाहे, तो फ्लोटिंग कैंडल्स या पानी में फूल डालकर रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Diwali Decoration Within 01 Hour: दिवाली के मौके पर सजावट के लिए नहीं मिल पाया मौका, इन तरीकों से करें डेकोर

फेयरी लाइट्स का करें इस्तेमाल

how to decorate house with fairy lights

घर को जमजम करता हुआ अगर आप देखना चाहती हैं, तो सजावट के सामान में फेयरी लाइट्स जरूर शामिल करें। इसकी मदद से आप न केवल घर के बाहर बल्कि घर के अंदर के एरिया को भी डेकोरेट कर सकती हैं। कोशिश करें कि एक कलर के बजाय मल्टी कलर की लाइट्स लें।

रंगोली कलर या पेपर रंगोली का करें इस्तेमाल

Last-minute festive decorations

अगर आपके पास समय की कमी है, तो आप पेपर वाली रंगोली भी ला सकती हैं। यह आपको आसानी से 10-20 रुपये की मिल जाएगी। अलग-अलग डिजाइन वाली रंगोली का इस्तेमाल कर घर को कम में एक अलग लुक दे सकती हैं। साथ ही बीच वाले हिस्से पर सुगंधित कैंडल्स या फिर एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर रखें।

सेंटर टेबल का करें इस्तेमाल

Easy Diwali decorating tips

घर में मौजूद टेबल को गेस्ट रुम या हॉल के किनारे या सेंटर में रखकर उस पर कांच का जार या स्टील का बर्तन रखकर उसमें पानी भरकर फूल और बीच में कैंडल रखें। यह आपके घर को इंस्टेंट फेस्टिवल टच देने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें- फटे और सिकुड़े एल्युमिनियम फॉइल को फेंकने से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल, दिवाली पर दीया बनाने में आएगा काम

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।