घर की दीवारों पर बढ़ गया है दीमक का आतंक, इन 4 ट्रिक्स से पाएं राहत

How to get rid of termites at home: एक बार अगर घर में दीमक का आतंक मच जाए, तो ये हर चीज को खराब कर देते हैं। दीमक घर के फर्नीचर से लेकर दीवारों तक सब कुछ खराब कर सकते हैं। इनकी वजह से फर्नीचर की लकड़ी फूलने लगती है और दीवारों में भी छोटे-छोटे छेद हो जाते हैं। इससे पूरे घर का लुक खराब हो जाता है। दीमक के साथ एक समस्या ये भी है कि ये तेजी से अपनी संख्या बढ़ाते हैं।
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-10, 15:08 IST
how to control termites on house walls 4 home remedies

How to get rid of termites at home: एक बार अगर घर में दीमक का आतंक मच जाए, तो ये हर चीज को खराब कर देते हैं। दीमक घर के फर्नीचर से लेकर दीवारों तक सब कुछ खराब कर सकते हैं। इनकी वजह से फर्नीचर की लकड़ी फूलने लगती है और दीवारों में भी छोटे-छोटे छेद हो जाते हैं। इससे पूरे घर का लुक खराब हो जाता है। दीमक के साथ एक समस्या ये भी है कि ये तेजी से अपनी संख्या बढ़ाते हैं।

ये गंदे दीमक लकड़ी की चीजों को कई बार इतना खराब कर देते हैं कि उन्हें फेंकने की ही नौबत आ जाती है। अगर आप अपने घर की दीवारों को खराब होने से बचाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर की दीवारों को दीमकों के आतंक से बचा सकते हैं। आइए जानें दीमक से राहत पाने के उपाय...

बोरिक एसिड का इस्तेमाल करें

use boric acid

घर में मौजूद हर तरह के कीड़े-मकौड़ों को भगाने के लिए आप बोरिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दीमक का भी सफाया हो जाएगा। इसके लिए दीवार पर जहां भी दीमकों ने अपना घर बना लिया है, वहां पर बोरिक एसिड के पाउडर छिड़क दें। इससे आपको 1 ही दिन में असर देखने को मिलेगा।

नीम का तेल

घर की दीवारों पर अगर दीमक लग गई हैं और उन्होंने दीवार को खराब करना शुरू कर दिया है, तो नीम का तेल आपकी मदद कर सकता है। दीवार की खूबसूरती को खराब होने से बचाने के लिए घर की दीवारों से लेकर दरवाजों तक सभी जगह नीम का तेल स्प्रे करें। ऐसा लगातार 3-4 दिन करें। इससे दीमक का खात्मा हो जाएगा। ये ट्रिक बहुत ही आसान है।

सिरका आएगा काम

Vinegar will do the trick

घर की किसी भी हिस्से से दीमक को भगाने के लिए आप सिरके की मदद ले सकते हैं। इसके लिए सिरके को पानी में मिक्स करें और इसे स्प्रे बॉटल में डालें। इस मिश्रण को दीवारों के साथ-साथ दीमक के सभी ठीकानों पर स्प्रे करें। ऐसा लगातार 3 दिन करें। इस आसान उपाय से सस्ते में आपको दीमक से छुटकारा मिल सकता है।

नमक और लाल मिर्च का घोल

salt and red pepper solution

महंगी दवाई डालने के बाद भी दीमक से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है, तो नमक और लाल मिर्च का इस्तेमाल करें। इसके लिए 1 कप पानी में 2 चम्मच लाल मिर्च और 2 चम्मच नमक मिलाएं। इसे स्प्रें बॉटल में डालकर घर की दीवारों पर छिड़कें। इससे आपको लंबे वक्त तक इन कीड़ों से राहत मिल जाएगी।

यह भी देखें- Termites Treatment: दीवार पर लगी दीमक से छुटकारा पाने के लिए ये 5 आसान उपाय आजमाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP