herzindagi
fungus in house corners

Home Cleaning Tips: घर के कोनों में जमी फफूंदी से अब मिलेगा छुटकारा, जानें केमिकल फ्री 3 तरीके जिनसे दीवारें हो जाएंगी नई जैसी

घर में नमी वाली जगहों पर फफूंदी जमने लगती है। यह दीवारों को भद्दा बनाती है पर इन्हें हटाने के लिए आपकोभारी-भारी केमिकल लगाने की जरूरत नहीं है। जानें घर के कोने में फफूंदी को कैसे हटाएं।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 22:08 IST

अक्सर घरों के कोनों में, बाथरूम और नमी वाली जगहों पर फफूंदी जमने लगती है। हालांकि, ये एक आम समस्या है, लेकिन यह न केवल दीवारों को भद्दा बनाती है, बल्कि यह हवा में कुछ कणों को छोड़कर स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है। ऐसे में बता दे कि मुझे को हटाने के लिए आपको भारी-भारी केमिकल लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कुछ घरेलू उपायों के माध्यम से घर के कोने में लगी फफूंदी को दूर कर सकती हैं। ऐसे ोमें उनके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि घर के कोने में फफूंदी को कैसे हटाएं। पढ़ते हैं आगे...

कैसे पाएं दीवार की फफूंदी से राहत?

बता दें कि आप सिरके के इस्तेमाल से इस फफूंदी को हटा सकती हैं। यह एक एसिडिक के रूप में काम करता है। ऐसे में आप एक स्प्रे बोतल में 50% सफेद सिरका लें और इसमें 50% पानी का घोल तैयार करें।

fungal (2)

अब फफूंदी वाली जगह पर घोल को अच्छी तरीके से स्प्रे कर लें। अब 1 घंटे तक इसे लगा रहने दें। उसके बाद ब्रश या स्पंज की सहायता से इसे धीरे-धीरे रगड़ें। रगड़ने के बाद जगह को साफ कपड़े से पूछ लें। बता दें कि सिरका न केवल फफूंदी को मारता है बल्कि यह मौजूद कणों को भी नष्ट करता है। ऐसे में इसके दोबारा उगने की संभावना बेहद ही कम हो जाती है।

बता दें, बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आप घर के कोनों में जमी फफूंदी से राहत पा सकते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा पानी में मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को सीधे फफूंदी वाली जगह पर लगाएं। लगभग 10 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा छोड़ दें। फिर जब पेस्ट सूखने लग जाए तो स्पंज से हल्के-हल्के हाथों से लगाकर साफ कर लें। बता दें कि बेकिंग सोडा के अंदर फफूंदी के दागों को दूर करने के गुण पाए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें - पेंट का खर्च बचाएं! इन 4 कमाल के ट्रिक्स से पुरानी दीवारों को बनाएं बिल्कुल नए जैसा चमकदार

 हाइड्रोजन पेरोक्साइड के छिड़काव से भी कोनों की फफूंदी को दूर किया जा सकता है। बता दें कि इसके अंदर एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट पाए जाते हैं जो बेहद उपयोगी है।

fungal (3)

ऐसे में आप तीन परसेंट हाइड्रोजन पराक्साइड को स्प्रे बोतल में भरें। अब 10 मिनट तक प्रभावित स्थान पर छिड़कें। फिर एक साफ कपड़े से प्रभावित स्थान को रगड़ लें। यह एक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है।

इसे भी पढ़ें - सीलन से जूझ रही दीवारों पर कराने जा रही हैं पुताई? तो पहले कर लें ये 3 काम, वरना कुछ ही दिनों में उखड़ा नजर आएगा पेंट

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।