herzindagi
how to clean split ac indoor unit with water

ऐसे करें स्प्लिट एसी की सफाई, नहीं होंगे ज्यादा पैसे खर्च

साफ सफाई आम जीवन का हिस्सा है। अगर आपके पास एसी सर्विसिंग के लिए बजट नहीं है तो इन टिप्स के मदद से सफाई कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको घर पर ही एसी साफ करने के तरीके के बारे में बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-04-17, 11:48 IST

गर्मी के मौसम आने के बाद घरों में एसी का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। टेक्निकल एक्सपर्ट अक्सर कहते हैं कि एसी की सर्विसिंग और सफाई साल में जरूर करवानी चाहिए। इससे एसी की मेंटेनेंस अच्छी रहती है और सर्विसिंग या साफ सफाई के कारण ठंडी हवा भी बरकरार रहती है। तपती गर्मी में एसी की ठंडी हवा गर्मी को मिनटों में छूमंतर कर देती है।

कई बार लोग एसी की सर्विसिंग पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके कारण एसी में तमाम तरह की दिक्कत शुरू हो जाती है इसलिए एसी की बेहतर मेंटेनेंस के लिए सर्विसिंग जरूरी है। लेकिन एसी की सर्विसिंग करवाना काफी महंगा होता है। ऐसे में आपके पास सर्विसिंग के लिए बजट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एसी की सर्विसिंग घर पर ही कैसे करें।

ऐसे करें स्प्लिट एसी की सफाई

आवश्यक सामग्री-

  • डिटर्जेंट पाउडर
  • क्लीनिंग ब्रश
  • पानी
  • ब्लोअर या वैक्यूम क्लीनर
  • आधा कप सफेद सिरका
  • स्प्रे बॉटल
  • पोछने के लिए कपड़ा

जाली की सफाई करें

ac cleaning ideas

स्प्लिट AC की सफाई की शुरुआत जाली से करें। इसके लिए आप दो मग पानी में दो से तीन चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को एसी की जाली में लगाएं और ब्रश की मदद से सफाई करें। अच्छे से स्क्रब करने के बाद साफ पानी से जाली धो लें। इस प्रोसेस से आपकी स्प्लिट एसी की जाली तुरंत चमक जाएगी।

इसे भी पढ़ें:स्पिल्ट AC के आउटडोर को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

नेट की सफाई करें

नेट की सफाई के लिए आप ब्लोअर या वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ करें। इससे नेट में जमी धूल और अन्य गंदगी साफ हो जाएगी। ब्लोअर से नेट की सफाई करने के लिए सबसे पहले नेट पर ब्लोअर लगाकर ऑन करें इससे अच्छे से सफाई हो जाएगी।

बाहरी हिस्से की करें सफाई

simple ac cleaning tips

जब एसी की सफाई कर रहे हो तो बाहरी सफाई करना न भूलें। बाहर की सफाई के लिए एक मग पानी में 2 से 3 चम्मच सफेद सिरका लेकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसे स्प्रे बॉटल में डालकर एसी के बाहरी हिस्से में स्प्रे करें और कपड़े की मदद से क्लीन करें। सिरके की मदद से आपके एसी की रंगत नई जैसी चमक जाएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:घर पर खुद से ही कर सकती हैं विंडो एयर कंडीशनर को साफ, जानिए कैसे

एसी को सुखने दें

एसी की अच्छे से सफाई करने के बाद इसे सुखाना न भूलें। सफाई के बाद एसी में नमी रह जाती है जिसके कारण एसी के खराब होने का डर रहता है। एक साफ और सूखे कपड़े से इसे साप करें और कुछ देर इसे ऐसे ही छोड़ दें। सूखने के बाद ही एसी प्लग को स्विच पर लगाएं।

आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने फैमली और फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही साफ सफाई से जुड़े लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ

Image credit Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।