herzindagi
home cleaning tips with detergent

डिटर्जेंट की मदद से ऐसे चमकाएं अपना घर

Home Cleaning: डिटर्जेंट की मदद से घर की सफाई करना बहुत आसान होता है। आइए जानते हैं कैसे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-20, 09:35 IST

Home Cleaning: हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे ज्यादा साफ हो। खासकर त्योहारों के मौसम में लोग पूरे घर को चमकाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। हालांकि घर की सफाई के लिए आपको अलग से खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

कपड़ों की सफाई के लिए यूज होने वाला डिटर्जेंट हर घर में मौजूद होता है। इसी से आप और भी कई चीजों की सफाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं घर की सफाई में डिटर्जेंट का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

करें फर्श की सफाई

how to clean floor

  • हम रोजाना अपने घर के फर्श की साफ-सफाई करते हैं लेकिन बावजूद इसके एक समय के बाद फर्श मेला-मेला सा लगता है। इस समस्या से बचने में डिटर्जेंट आपकी मदद कर सकता है। आपको बस आधी बाल्टी पानी में 1 चम्मच डिटर्जेंट और 1 चम्मचबेकिंग सोडा डालना है।
  • अब इस लिक्विड में पोछा गिला करें और उससे पूरे घर की सफाई करें। 1 हफ्ते में कम से कम 2 से 3 दिन इस तरीके से सफाई करने पर आपका फर्श बिल्कुल साफ और चमकदार नजर आएगा।

इसे भी पढ़ेंः वॉश बेसिन से आने वाली बदबू को ऐसे करें दूर

ऐसे चमकाएं बाथरूम की टाइल्स

how to clean bathroom tiles

  • बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए भी डिटर्जेंट यूज किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस 1 कप पानी में 1/2 चम्मच डिटर्जेंट और 2 चम्मच सिरका डालना है।
  • अब स्क्रब पर यह लिक्विड लगाएं और उससे गंदी टाइल्स को साफ करें। टाइल्स पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए ये तरीका काफी लाभदायक है।

वॉश बेसिन करें साफ

wash basin cleaning tips

बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन वॉश बेसिन की सफाई के लिए भी डिटर्जेंट एक बेहतरीन विकल्प है। पानी में डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार करें और उसमें स्क्रब या पुरानी जुराब गिली कर सफाई करें। इससे वॉश वेशन बिल्कुल नया और चमकदार लगता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःघर की साफ-सफाई करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां

चिकनाहट करें साफ

how to clean home

  • बाथरूम, कमरों और यहां तक की रसोई के कुछ सामान पर भी अक्सर चिकनाहट लग जाती है। इसे हटाने के लिए भी आप डिटर्जेंट, नींबू या बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकते हैं। डिटर्जेंट और नींबू में मौजूद तत्व चिकनाहट काफी हद तक खत्म कर देते हैं।
  • इसके अलावा भी आप डिटर्जेंट से घर के बहुत सारे काम निपटा सकते हैं। फिर चाहे बाथरूम में रखी बाल्टी हो या ड्रेसिंग टेबल पर लगे दाग।

अब से आप भी अपनी घर की सफाई के लिए डिटर्जेंट यूज कर सकते हैं। इससे घर भी साफ हो जाएगा और आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। अगर आप इसके अलावा साफ-सफाई से जुड़ा कोई प्रश्न करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।