herzindagi
how to clean ceiling fan without ladder and chair

पंखे साफ करने के लिए नहीं चढ़ना पड़ेगा अब कुर्सी और सीढ़ी पर, इन हैक्स को फॉलो करके आसानी से नए चमका सकती हैं आप

अगर थोड़ी सावधानी और सही तरीके से साफ किया जाए, तो पंखे की सफाई का काम आपको मुश्किल नहीं लगने वाला। अगर आप कुर्सी या सीढ़ी पर चढ़कर सफाई नहीं करना चाहती हैं, तो कुछ टिप्स फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-18, 17:34 IST

गंदा पंखा केवल देखने में खराब नहीं लगता, बल्कि इसकी गंदगी धीरे-धीरे उड़कर आपके खाने में और शरीर में भी जाती रहती है। इसलिए, इसकी समय-समय पर सफाई करना जरूरी है, लेकिन यह काम हर किसी को थोड़ा कठिन और झंझट वाला लगता है। ऊंचाई पर लगे होने की वजह से लोगों को सीढ़ी पर चढ़ना पड़ता है या कुर्सी पर खड़े होकर इसे साफ करना होता है। इस वजह से लोग अक्सर पंखे की सफाई से दूर भागते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि पंखा इतना ऊंचा है कि हाथ नहीं जाएगा। इसके लिए उन्हें किसी की मदद लगेगी, जबकि कुछ लोग डरते हैं कि कहीं गिर न जाएं।

स्पेशलाइज्ड फैन क्लीनर ब्रश

  • पहले आपको पंखे का स्विच बंद कर देना है, आप चाहें मेन बिजली भी काट सकती हैं।
  • पंखे साफ करने के लिए आप इस तरह के ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको कुर्सी और सीढ़ी पर चढ़ने की भी जरूरत नहीं होगी।
  • इस ब्रश की डंडी इतनी बड़ी होती है कि आप हाथ उठाएंगी, तो यह पंखे तक पहुंच जाएगी।
  • बाजार में अब ऐसे मॉप और ब्रश मिलते हैं जिनकी लंबाई एडजस्ट की जा सकती है।
  • इससे पंखे के ब्लेड्स भी आसानी से साफ कर लेंगी।
  • यह पंखे साफ करने का आसान तरीका है।

how to clean ceiling fan without ladder and chair

माइक्रोफाइबर क्लॉथ या तौलिया

  • इसके लिए आपको माइक्रोफाइबर क्लॉथ या तौलिया को एक लंबी ठंडी में बांधना होगा।
  • इसे आप मोटा करके बांधे, ताकि पंखे की सफाई आसानी से हो सके।
  • पहले आप सूखे कपड़े से इसे साफ करें।
  • जब आपको लगे की पंखी धूल मिट्टी सब झड़ गई है, तो आप इसे गीले कपड़े से साफ कर सकती हैं।
  • इससे आपको कुर्सी या सीढ़ी पर चढ़ने की टेंशन भी नहीं होगी।
  • यह सफाई करने का सबसे आसान तरीका है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें टॉयलेट से आने लगी है तेज बदबू? इन 5 तरीकों से फ्री में करें दूर...नहीं पड़ेगी एयर फ्रेशनर की जरूरत

cleaning

वाइपर से कर सकती हैं साफ

  • वाइपर की मदद से पंखे को साफ करना आसान हो सकता है।
  • आप पहले कपड़ा लगाकर वाइपर को पंखे की पत्तियों पर रगड़ें।
  • जब लगे कि धूल-मिट्टी नीचे गिर गई है, तो वाइपर निचे लाकर कपड़े को अच्छे से धो लें।
  • इसे पानी से साफ करने के बाद अब पंखे की सफाई करें।
  • इस तरह आपको गिरने की चिंता भी नहीं रहेगी और किसी की मदद की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढे़ं- क्या आपके घर का पोछा बदबू मारता है? इन ट्रिक्स की मदद से रखें उसे फ्रेश और क्लीन

viper

जरूरी सुरक्षा उपाय

  • ध्यान रखें कि हमेशा पंखे को बंद कर दें और बिजली काटने के बाद ही इसकी सफाई करनी है।
  • लंबी पोल का इस्तेमाल कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि इसे पंखे की ब्लेड्स पर जोर से न दबाएं, सिर्फ हल्के हाथ से साफ करें।
  • धूल साफ करते समय अपने सिर को और मुंह को कपड़े से बांध लें, ताकि कचरा आपके ऊपर न गिरे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, Gemini

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।