Easy Hacks: स्पिल्ट AC के आउटडोर को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स 

अगर आपको भी AC का आउटडोर साफ करना मुश्किल काम लगता है, तो यह लेख आपके काम आ सकता है।

clean split air conditioner outdoor at home

अब गर्मियां आ रही हैं ऐसे में लोग गर्मियों का सभी सामान जैसे कपड़े, कूलर, एसी, पंखे आदि इस्तेमाल करने के लिए तैयार और साफ करने लगे हैं। हालांकि, अब चिलचिलाती हुई गर्मी से बचने के लिए अक्सर लोग AC का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि एयर कंडिशनर न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाने का काम करता है बल्कि घर को स्वच्छ ऊर्जा भी प्रदान करता है। लेकिन इसे नियमित अंतराल के बाद साफ करना बहुत जरूरी होता क्योंकि अगर आप एयर कंडीशनर को ठीक से साफ नहीं करती हैं, तो यह सही से कूलिंग नहीं करता और इसमें कई तरह की दिक्कतें भी आने लगती हैं।

हालांकि, इसलिए महिलाएं विंडो या फिर स्पिल्ट एयर कंडीशनर तो आसानी से साफ कर लेती हैं। लेकिन जब बात AC के आउटडोर की आती है, तो महिलाओं के लिए थोड़ी मुश्किलें बढ़ जाती हैं। क्योंकि आउटडोर को साफ करना आसान काम नहीं हैं और इसे साफ करने में भी काफी टाइम लग जाता है। इसलिए इसे कुछ लोग साफ ही नहीं करते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो अब आप परेशान न हो क्योंकि इस लेख में बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स काम आ सकते हैं।

पहले करें यह काम

Ac Outdoor cleaning tips

जब भी आप अपना आउटडोर साफ करें तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका आउटडोर कितना गंदा है। क्योंकि अगर आपका आउटडोर ज्यादा गंदा होगा तो आपको इसके अंदर की भी सफाई करनी होगी। वर्ना आप आउटडोर को खाली बाहर से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको आउटडोर को चेक करना है और इसके बाद ही सफाई शुरू करनी है। ऐसा करने से आपको आसानी भी हो जाएगी और आपका अधिक समय भी खराब नहीं होगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-Easy Tips: स्प्लिट एयर कंडीशनर की सफाई के लिए अपनाएं ये तरीके

धूल को इस तरह करें साफ

आउटडोर पर सबसे ज्यादा धूल जम जाती है इसलिए जरूरी है कि आप पहले धूल को साफ करें। धूल को साफ करने के लिए आप घर में मौजूद वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी सहायता से धूल आसानी से वैक्यूम में आ जाएगी और आपका घर गंदा भी नहीं होगा। इसके अलावा, अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं हैं, तो आप झाड़ू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। झाड़ू से आपको बस आउटडोर की पीछे की जाली साफ करनी होगी।

पाइप से करें क्लीन

easy tips to wash air conditioner outdoor

जब आप धूल को अच्छी तरह से साफ कर लें, तो अब आप आउटडोर को पाइप की सहायता से धोना शुरू कर दें। इसके लिए बस आप पाइप को नल में लगा दें और पानी ऑन कर दें। इसके बाद आपको आउटडोर को पीछे से हल्के प्रेशर के साथ साफ करना है। ऐसा करने से आपके आउटडोर के आगे पानी नहीं जाएगा और आपके आउटडोर के अंदर से सारी गंदगी निकल भी जाएगी।

ब्रश की सहायता से करें क्लीन

Easy tips to clean outdoor at home

पानी से धोने के बाद आउटडोर को ब्रश की सहायता से साफ करें और जाली पर जमी गंदगी को बाहर निकालें। इसके लिए बस आप एक छोटा ब्रश लें और हल्के हाथों से आउटडोर की जाली को साफ करें। ब्रशसे जाली में मौजूद बारीक से बारीक कण भी आसानी से साफ हो जाते हैं।

साथ ही, ब्रश से आउटडोर को साफ करते समय आप पानी भी डालती रहें ताकि गंदगी अच्छी तरह से साफ हो जाए। इसके अलावा, आप पानी का इस्तेमाल तब तक करें, जब तक आउटडोर में से पानी साफ न निकलने लगे। क्योंकि आउटडोर में जमी धूल के कारण पानी काला निकलता है लेकिन जैसे-जैसे धूल साफ होने लगेगी, तो पानी भी साफ होता रहेगा।

बाहरी हिस्से की सफाई करें

जब आउटडोर के अंदर की सफाई अच्छी तरह से हो जाए, तो आप इसके बाहरी हिस्से की सफाई करें। बाहरी बॉ़डी की सफाई करने के लिए आप कपड़े और डिटर्जेंट के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक मग पानी में दो से तीन चम्मच डिटर्जेंट को डालकर एक घोल तैयार कर लें। (होममेड डिटर्जेंट पाउडर की रेसिपी) घोल तैयार करने के बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब इस घोल का छिड़काव आउटडोर के बाहरी हिस्से पर करें और ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

बेकिंग सोडा से क्लीन करें जंग

यह तो आप सभी को मालूम होगा कि बेकिंग सोडा खाना बनाने में कितना काम आता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई में भी कर सकती हैं। (घर की सफ़ाई करना लगता है मुश्किल तो ये टिप्स आएंगे आपके काम) क्योंकि इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग जैसे गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह और ज्यादा अच्छे से काम करेगा। इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गर्म करें और उसमें नींबू का रस मिक्‍स कर लें। अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें।

इसके बाद आप आउटडोर के अंदर लगे जंग को इस घोल की सहायता से साफ करें। इसके बाद टूथब्रश से आउटडोर को साफ करें और आखिर में साफ पानी से धो लें। इससे आपका आउटडोर अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक आ जाएगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-जानें कैसे AC की हवा पहुंचा सकती है आपके सेहत को नुकसान

इन बातों का रखें ध्यान

How to wash ac outdoor

  • आउटडोर को हमेशा साफ करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप आउटडोर के आगे से पानी न डालें। क्योंकि ऐसा करने से आपका आउटडोर खराब भी हो सकता है।
  • इसे साफ करने से पहले आप AC का पिलग निकाल दें वर्ना आपको करंट भी लग सकता है।
  • आउटडोर को साफ करने के तुरंत बाद एसी न चलाएं क्योंकि ऐसा करने से आपका एसी लीक करने लग जाएगा।

आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-(@Freepika and Google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP