herzindagi
image

कार की सीट के किनारों में फंसा कचरा साफ करने में होती है दिक्कत? जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए कर सकती हैं क्लीन

सीटों के पतले कोनों तक पहुंचना और गंदगी को पूरी तरह साफ करना अक्सर मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि लोगों को समय-समय पर सीटों की सफाई के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-22, 10:31 IST

कार की सीटों को साफ करना इतना आसान नहीं है। क्योंकि, सीटों के कॉर्नर में फंसी गंदगी को आप कपड़े से साफ नहीं कर सकती। अक्सर खाने-पीने की चीजें जैसे कि चिपचिपे स्नैक्स के टुकड़े इसमें गिर जाते हैं और आप इसे निकाल भी नहीं पाती। अगर आप इसे समय रहते साफ नहीं करेंगी, तो यह गंदगी जमा होकर बदबू और दाग-धब्बों का कारण बन जाती है। अगर आप कार की सफाई या वॉश के लिए भी जाते हैं, तो काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। यही कारण है कि लोग सीटों को हल्का साफ करके छोड़ देते हैं। अगर आप भी बिना पैसे खर्च किए खुद से सीटों की सफाई करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सीटों की सफाई के कुछ आसान हैक्स बताएंगे।

स्ट्रॉ और टेप का कर सकती हैं इस्तेमाल

  • इससे अच्छा ऑप्शन आपको नहीं मिलने वाला है।
  • इसके लिए आपको पहले कोई भी प्लास्टिक स्ट्रॉ लेना है।
  • इसपर आप टेप लपेट लें। इसे लपेटकर आप सीटों के कॉर्नर में डालें।
  • इससे कॉर्नर में फंसी जो भी गंदगी है, टेप पर चिपक जाएगी।
  • अब स्ट्रॉ की मदद से सीट की छोटी-छोटी दरारों तक पहुंचना आसान होता है और वहां की गंदगी भी साफ हो जाती है।

remove dirt from car seat corners

कॉटन कपड़ा या बच्चों की स्केल से कैसे साफ करें?

  • इसके लिए आपको पहले एक पतला कॉटन का कपड़ा लेना है।
  • इसे आप स्केल या किसी पतली छड़ी पर लपेटें।
  • अब इसे सीटों के कॉर्नर के बीच में डालें।
  • राइट -लेफ्ट करने पर सीटों के कॉर्नर में फंसा कचरा बाहर आ जाएगा।
  • अगर आप कपड़ा हल्का गीला कर लेती हैं, तो इससे सारी धूल और कचरा भी इसपर चिपक जाएगा।
  • यह गंदगी साफ करने का आसान तरीका है।

इसे भी पढ़ें-सफेद मोजे नीचे से हो गए हैं काले तो बाल्टी में डालें बस एक चीज, हो जाएंगे बिल्कुल नए जैसा

DIY car seat cleaning

टूथब्रश की मदद से कैसे साफ करें?

  • पहले आपको कोई भी पुराना टूथब्रश लेना है। पुराने टूथब्रश का यूज कई तरीके से कर सकती हैं। 
  • इससे अगर आप गंदगी साफ करना चाह रही हैं, तो बस सीटों पर सीधा रगड़ सकती हैं।
  • आपको सीटों के कॉर्नर पर इसे मारना है, ताकि आप आसानी से इस साफ कर सकें।
  • अगर सीट पर दाग लगा है, तो आप इसके लिए नींबू या टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन टिप्स के अलावा आप पेचकस की मदद से भी साफ कर सकती हैं। पेचकस से सीटों के कॉर्नर में फंसी गंदगी साफ करना आना हो जाता है। पेचकस पतला होता है, इसलिए आप इसे कॉर्नर में डालकर गंदगी बाहर निकाल सकती हैं। पेचकस के अलावा आप सीट साफ करने के लिए पेंसिल या पेन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढे़ं- कार की सीट पर बच्चों ने लगा दिया है जूस और खाने का दाग? एक बार सैनिटाइजर और नींबू से मिनटों में सफाई करके देख लें, हो जाएगा चकाचक

car seat cleaning tips

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।