त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है और इस सीजन में अधिकतर महिलाएं एक से एक साड़ी पहनती है। अगर आप भी त्यौहार पर अलमारी में रखी साड़ियों को निकाल कर पहनने वाली हैं, लेकिन इनकी ड्राई क्लीनिंग को लेकर परेशान हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से घर पर अपनी हैवी साड़ी की ड्राई क्लीनिंग कर सकती हैं, वह भी कम खर्च में।
अगर आपके पास भी हैवी साड़ी है और आप उस साड़ी को घर पर ड्राई क्लीनिंग करना चाहती हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इन टिप्स को घर पर फॉलो कर आप इन साड़ियों को नया जैसा बना सकती हैं। घर पर ड्राई क्लीनिंग करने से पहले आप साड़ी के फैब्रिक के बारे में जरूर जांच कर लें। अगर आपकी साड़ी पर मोती और एंब्रॉयडरी है, तो आप इसे घर पर क्लींजिंग करने के बजाय, बाजार में लॉन्ड्री पर दे सकती है।
साड़ी के फैब्रिक और उसके बारे में जांच पड़ताल करने के बाद आप इसे धीरे से झटका कर उसके ऊपर जमी गंदगी और धूल को साफ करें।
साड़ी पर जमी धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए आप छोटे ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
ड्राई क्लीनिंग करने के लिए आप साड़ी को एक साफ जगह पर रखें और ड्राई क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करते हुए इसकी सफाई करें।
यह भी पढ़ें: ब्लाउज की झंझट खत्म, अब साड़ी या लहंगे के साथ शामिल करें ये लेटेस्ट ट्रेंडी क्रॉप टॉप, देंगे अट्रैक्टिव लुक
ड्राई क्लीनिंग सॉल्यूशन से साड़ी साफ करने के बाद आप साड़ी को धीरे से हल्के हाथों से साफ करने की कोशिश करें।
थोड़ी देर बाद आप इसे एक साफ जगह पर सूखने के लिए डाल दें।
जब साड़ी अच्छे तरीके से सुख जाए, तब आप पेपर रखकर साड़ी को प्रेस कर सकती हैं।
आप चाहे तो साड़ी को स्टीम की मदद से भी साड़ी को नया जैसा बना सकती हैं।
इससे साड़ी पर लगे सिलबट्टे भी कम होंगे और साड़ी नई जैसी बन जाएगी।
इन सभी आसान टिप्स की मदद से आप आसानी से घर पर साड़ी की ड्राई क्लीनिंग कर सकती हैं।
हैवी साड़ी की ड्राई क्लीनिंग करने के लिए आप सबसे पहले टब में गुनगुना पानी लें, उसके बाद इस पानी में माइल्ड डिटर्जेंट या थोड़ा शैम्पू डाल दें। जरूरत से ज्यादा डिटर्जेंट न डालें नहीं तो साड़ी का फैब्रिक ख़राब हो सकता है। अब इस साड़ी को 5 से 7 मिनट तक डूबा कर रखें, थोड़ी देर के बाद आप इसे साफ़ पानी से धो सकती हैं फिर इसे धुप में सुखाकर आप इसको आयरन कर नई साड़ी की तरह बना सकती हैं।
ध्यान रहे अगर आपको लगता है, की आपकी साड़ी में बहुत ज्यादा मोती और एंब्रॉयडरी है, तो आप घर पर क्लीनिंग करने से बचे, ऐसा करने से आपकी साड़ी की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है, जिससे आपको बाद में पछतावा भी हो सकता है। ऐसे में अगर साड़ी हैवी है, लेकिन ज्यादा मोती और एंब्रॉयडरी नहीं हैं, तो आप इसे घर पर क्लीनिंग कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Google Gemini छोड़िए, इन 5 साड़ियों से पाएं असली रेट्रो लुक, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - myntra
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।