क्या मेरी शर्ट धूल चुकी है? जी हां एकदम साफ है। अरे, लेकिन शर्ट की बाजू तो अभी भी गंदी है। यह वाक्या तो आपके साथ भी अक्सर होता होगा। शर्ट की अच्छे से सफाई करने के बाद भी कई बार बाजू साफ नहीं होते हैं। गंदी बाजू देखने में बेहद बेकार लगते हैं। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी बाजू पर जमी गंदगी साफ नहीं होती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको शर्ट की बाजू के आसपास मौजूद गंदगी और दाग को साफ करने का तरीका बताएंगे।
अगर आपकी शर्ट की बाजू गंदी हो गई है या फिर दाग लग गया है तो इसके लिए आपको सबसे पहले पूरी शर्ट या केवल बाजू को गीला करना चाहिए। इसके बाद नॉर्मल डिटर्जेंट पाउडर में थोड़ा सा पानी मिला लें। अब डिटर्जेंट के मिश्रण में शर्ट को करीब एक घंटे तक भीगने के लिए रख दें। एक घंटा पूरा होने के बाद शर्ट की बाजू को हाथ या किसी ब्रश से अच्छे से रगड़ लें। ऐसा करने से शर्ट की बाजू पर लगी गंदगी साफ हो जाएगी।
जिद्दी से जिद्दी दाग को हटाने के लिए ज्यादातर लोग हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल करते हैं। इसके इस्तेमाल से आसानी से गंदगी या दाग हट जाते हैं। शर्ट की बाजू पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आपको 1 लीटर पानी में चार चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाकर इसका पेस्ट बनाना होगा। अब इस पेस्ट में शर्ट की बाजू को डुबोकर रख दें। करीब 5 मिनट बाद एक ब्रश से शर्ट की बाजू को रगड़ लें। इससे शर्ट की बाजू साफ हो जाएगी।(लिपस्टिक का दाग हटाने के टिप्स)
यह विडियो भी देखें
शर्ट की बाजू आसानी से गंदी हो जाती है। अगर आप भी दाग या गंदगी से परेशान हैं तो आपकी इस परेशानी का समाधान सोडा वाटर है। सोडा वाटर में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं, जिसके कारण इसका इस्तेमाल कई बार सफाई के लिए भी किया जाता है। बस बाजू पर सोडा वाटर डालें। कुछ समय तक शर्ट को सूखने के लिए रख दें। इसके बाद एक बार नॉर्मल डिटर्जेंट पाउडर की मदद से बाजू को साफ कर लें। आप पाएंगी कि इसके एक इस्तेमाल से ही शर्ट की बाजू पर लगा दाग हट चुका है।
इसे भी पढ़ें:कॉलर के आसपास मौजूद जिद्दी दागों को साफ करने के आसान तरीके
शर्ट की बाजू के आस पास लगे किसी भी तरह के जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप शाउट लॉन्ड्री क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कई स्टेन क्लीनर से कपड़ों का रंग निकलने लगता है। सबसे अच्छी बात यह है कि शाउट क्लीनर से कपड़े का रंग नहीं निकलता है। आपको यह किसी भी नॉर्मल स्टोर पर मिल जाएगा। बस दाग वाली जगह पर इसे अच्छे से छिड़क लें। 10 मिनट तक इसे सेट होने के लिए छोड़ दें। लगभग 10 मिनट बाद नॉर्मल तरीके से शर्ट की बाजू को अच्छे से साफ कर लें। इससे शर्ट की बाजू एकदम साफ हो जाएगी और दाग भी निकल जाएगा। (कपड़ों से कॉफी का दाग हटाने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें:कपड़ों पर लगे मेकअप के दाग हटाने के लिए अपनाएं यह टिप्स
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik.Com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।