herzindagi
DIY cleaning hack for stubborn grease

Kitchen Cleaning Hacks: किचन के घी और तेल के कंटेनर पर जम गए हैं चिकनाई के दाग, बिना घिसे-रगड़े ऐसे करें साफ

यदि आपके भी किचन में रखे घी और तेल के कंटेनर पर जिद्दी चिकनाई जम गई है तो आज हम आपको इन्हें साफ करने का बेहद आसान और सस्ता तरीका बताने जा रहे हैं। इससे आपको इन्हें घिसने और रगड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 12:29 IST

किचन में हम चाहे जितनी भी सफाई कर लें, लेकिन कुछ बर्तनों पर चिकनाई और गंदगी के दाग जम ही जाते हैं। ऐसे में अब गंदे बर्तन रसोई में रखे हुए अच्छे नहीं लगते हैं। अब इन बर्तनों की सफाई करना बहुत जरूरी होता है। सबसे ज्यादा किचन में तेल और घी के कंटेनर गंदे होते हैं। इनको साफ करने के कुछ दिन बाद ही इनपर चिकनाई की परत जमने लगती है। अब यह चिकनाई आसानी से साफ होने का भी नाम नहीं लेती है। ऐसे में यह एक गृहिणी के लिए काफी मुश्किल काम होता है। यदि आपके किचन में भी रखे तेल और घी के डिब्बों पर चिकनाई जम गई है और वो साफ होने का नाम नहीं ले रही है तो आज हम आपको एक सस्ता जुगाड़ बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप बिना मेहनत के इन कंटेनर को चमका सकती हैं।  

घी-तेल के कंटेनर साफ करने की आवश्यक सामग्री

  • टूथपेस्ट
  • सेंधा नमक
  • फिटकरी
  • नींबू
  • गर्म पानी

घी-तेल के कंटेनर साफ करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको एक बर्तन में गर्म पानी करना है।
  • जब पानी उबल जाए तो उसमें घी और तेल के डिब्बे को डालकर छोड़ दें।
  • करीब 10 मिनट बाद इसे पानी से बाहर निकाल लें।
  • इसके बाद आपको एक बर्तन में टूथपेस्ट लेना है।

toothpaste for cleaning

  • अब इसमें सेंधा नमक डालकर मिक्स करें।
  • फिर आपको फिटकरी लेकर उसका चूरा करना है।

ये भी पढ़ें: इस फ्री की चीज से मिनटों में गायब करें बर्तनों की चिकनाई, जानें तरीका

fitkari use for cleanign

  • इस फिटकरी के चूरे को भी डालकर मिला दें।
  • अब तैयार पेस्ट को आपको हाथ से घी-तेल के कंटेनर पर लगा देना है।
  • इस पेस्ट को करीब 15 मिनट तक के लिए लगा रहने दें।
  • इसके बाद आपको टूथब्रश लेकर उसकी मदद से हल्के हाथों से रगड़ना है।
  • फिर नींबू का छिलका लेकर उसको भी डिब्बों पर रगड़ दें।
  • अब गर्म पानी करके फिर उसमें डिब्बों को डालें।
  • और लोहे के स्क्रबर पर लिक्विड डिश वॉश डालकर रगड़ें।
  • आप देखेंगी बिना मेहनत के तेल और घी के डिब्बों से चिकनाई हट गई होगी। 

ये भी पढ़ें: चिकने बर्तनों को साफ करने में अब नहीं होगी दिक्कत, इन आसान टिप्स को करें फॉलो

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।