Can You Clean Water Filter Cartridges: सेहत के लिए पानी पीना बहुत ही जरूरी है। पानी का साफ होना भी उतना ही जरूरी है। मोटर या नल से आने वाला पानी सीधे तौर पर पीना सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है। ऐसे पानी में कई तरह की अशुद्धियां होती हैं। इन अशुद्धियों को दूर करने के लिए वॉटर फिल्टर का इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय में लगभग हर घर में आपको वॉटर फिल्टर मिल जाएगा। वॉटर फिल्टर की खासियत है कि इसे लगाने के बाद पानी में मौजूद सारी गंदगी छन जाती है।
बहुत लंबे वक्त का वॉटर फिल्टर का इस्तेमाल करने पर इसमें ही गंदगी जमा होनी शुरू हो जाती है। इसकी वजह से पानी साफ होने की जगह और गंदा हो जाता है। ज्यादातर लोग इसे क्लीन करवाने के लिए टेक्निशियन को बुलाते हैं, लेकिन आप इसे फ्री में घर पर खुद भी क्लीन कर सकते हैं। आज हम आपको वॉटर फिल्टर को साफ करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे। आइए जानें, घर पर वॉटर फिल्टर की सफाई कैसे करें?
यह भी देखें- Water Filter की सफाई करने में होती है परेशानी, ये ट्रिक्स आएंगे काम
वॉटर फिल्टर की सफाई करने के लिए सबसे पहले फिल्टर के दोनों स्क्रू को सावधानी के साथ खोलें। इसके बाद, इसमें से फिल्टर को निकालकर अलग रख लें। अब फिल्टर बॉक्स में गुनगुना पानी डालकर उसे स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें। अब बारी है फिल्टर को साफ करने की। इसके लिए आपको एक घोल तैयार करना होगा। एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें। इसमें विनेगर डाल लें। इस घोल में फिल्टर को 20 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें।
इसके लिए पहले फिल्टर को विनेगर वाले घोल से निकालें और उसे 3 बार पानी से साफ करें। इससे काफी गंदगी निकल जाएगी। अब आपको एक दूसरा घोल बनाकर फिल्टर साफ करना है। इसके लिए गरम पानी और लिक्विड डिटर्जेंट को मिक्स करें। इसमें फिल्टर को फिर से 10 मिनट के लिए भिगो लें। बाद में इसे हाथों की मदद से रगड़कर अच्छे से साफ कर लें। अब पानी में 3-4 बार इसे अच्छे-से साफ करें। इस तरह से आपका वॉटर फिल्टर घर पर ही बिना पैसे खर्च किए साफ हो जाएगा।
यह भी देखें- Ro से निकलने वाले वेस्ट वाटर को ना समझे बेकार, करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।