घर की साफ- सफाई करना बहुत आसान है लेकिन घर की नाली को साफ करना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है। अक्सर नाली हमारी छोटी -छोटी गलतियों की वजह से जाम हो जाती है और इसकी वजह से घर में पानी भरने लगता है। हालांकि, भरी नाली साफ हम आसानी से साफ कर लेते हैं, लेकिन पानी भरने के कारण नाली की जाली पर जंग लगने की समस्या पैदा हो जाती है।
जंग की वजह से आपके घर का लुक खराब हो सकता है। अगर आपके घर की जाली में भी जंग लगने की समस्या पैदा हो गई है, तो आज हम आपके लिए नाली की जाली से जंग हटाने के टिप्स (Ways to Clean Rusted Floor Drain Cover) लेकर आए हैं। जिसकी सहायता से आप जंग को आसानी से साफ कर सकती हैं।
नींबू और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
आप नाली की जाल पर से जंग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है जो खाना बनाने के साथ-साथ साफ-सफाई में बहुत काम आता है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल जंग को हटाने के लिए भी कर सकती हैं क्योंकि इसके बेकिंग सोडा के अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं।
आप इसका इस्तेमाल सीधे तौर पर जंग वाली जगह पर कर सकती हैं। वहीं, अगर आप चाहें तो बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिलाकर भी कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- नाली के पाइप को साफ करने में अब नहीं होगी परेशानी, बस अपनाएं ये टिप्स
सामग्री
- 1 कप- गर्म पानी
- 1- नींबू का रस
- 2 चम्मच- बेकिंग सोडा
विधि
- इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पानी डालें और नींबू का रस, बेकिंग सोडा आदि डाल दें।
- अब आप इन सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें और इसे नाली के जाल पर डाल दें।
- फिर इस मिश्रण में जाल को कुछ देर रहने दें और 10 मिनट बाद जाली को ब्रश की सहायता से साफ कर लें।
- आपकी जाली को अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक भी आ जाएगी।
सफेद सिरका का करें इस्तेमाल
आप जंग को साफ करने के लिए सफेद सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि सफेद सिरका जंग को हटाने के लिए एक प्रभावी चीज है। सिरका आपको आसानी से किसी भी दुकान पर मिल जाएगा। आप सिरके का इस्तेमाल जंग को हटाने के साथ-साथ साफ सफाई में भी कर सकती हैं। लेकिन अगर आपकी जाली पर जंग ज्यादा लगा है तो आपको जाली को रात भर सिरके के मिश्रण में डुबाना होगा। आप इस तरह से सिरके का मिश्रण तैयार कर सकती हैं।
सामग्री
- 1 चम्मच- सफेद सिरका
- 1 कप- पानी1 चम्मच- बेकिंग सोडा
- 2 चम्मच- नींबू का रस
विधि
- सबसे पहले आप एक बाउल में पानी डालें और फिर इसमें सफेद सिरका डाल दें।
- फिर इस मिश्रण में आप नींबू का रस भी डाल दें। फिर इस मिश्रण में आप नाली की जाली डाल दें और कुछ देर इसे ऐसे ही रहने दें।
- अब आप जाली को ब्रश की साफ करें। अगर जाली अब भी साफ नहीं हुई तो आप एल्युमिनियम फॉयल को सिरके में डुबोकर जाली के जंग को साफ कर सकती हैं। (कैसे बनता है एल्युमीनियम फॉइल)
नमक का करें इस्तेमाल
आपके पास जंग को साफ करने का तीसरा ऑप्शन है कि नमक। हालांकि, आपको ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है कि नमक जंग को आसानी से साफ कर सकता है क्योंकि नमक के क्रिस्टल जंग को नरम और हटाने का काम करता है। आप सादा नमक भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप इसका मिश्रण बना सकते हैं, कैसे आइए जानते हैं। (इन 10 टिप्स एंड हैक्स की मदद से लोहे की खिड़की या अन्य चीजों पर लगी जंग को हटाएं)
सामग्री
- 1 चम्मच- नमक
- 1 कप- नींबू
- 1 कप- पानी
- 1- बोतल
विधि
- सबसे पहले आप एक बाउल में नमक डालें। फिर इसमें नींबू का रस और अन्य सामान डालें।
- बस आपका मिश्रण तैयार हैं। आप इसका इस्तेमाल जाली पर लगे जंग को हटाने के लिए कर सकती हैं।
नाली का जाली को साफ करने का तरीका
नाली की जाली को क्लीन करने के लिए सबसे पहले आप जाली को निकाल लें और ऊपर बताए गए टिप्स की सहायता से जंग को साफ कर लें। इसके बाद, आप एक बाउल में डिटर्जेंट पाउडर डाल दें और फिर जाली को कपड़े की सहायता से साफ कर लें।
इसे ज़रूर पढ़ें- बाथरूम की नाली हो जाती है जाम तो इन ट्रिक्स से करें ठीक
नाली की जाली से जंग हटाने के टिप्स आपके काम आ सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।