अगर बाथरूम के नल में जिद्दी दाग या जंग लग जाए तो आप क्या करते हैं? शायद, एक से दो बार साफ करते हो और अगर जंग न निकले तो आप उस नल को बदल देते होंगे। खैर, किसी भी चीज पर दाग लगे या जंग, ये दोनों ही उस चीज को बेकार कर देते हैं। कई बार जंग लगने की वजह से खिड़की, लोहे की अलमारी आदि बेहद ही गंदे नज़र आते हैं। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको 10 ऐसे आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से किसी भी चीज से जंग को हटा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
इन 10 टिप्स एंड हैक्स की मदद से लोहे की खिड़की या अन्य चीजों पर लगी जंग को हटाएं
- Sahitya Maurya
- Editorial
- Updated - 10 Feb 2022, 11:02 IST
1 खिड़की से जंग निकाले
अगर पानी पड़ने या किसी अन्य वजह से लोहे की खिड़की में जंग लग गई है और उसे हटाने में आपको कुछ अधिक ही परेशानी हो रही है, तो आप बेकिंग सोडा और नमक की मदद से उस जंग को हटा सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और नमक का एक लेप तैयार करके जंग वाले स्थान पर लगाकर 20 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें।
10 बेकिंग सोडा या सिरके का करें इस्तेमाल
अगर लोहे की कुर्सी या अन्य किसी फर्नीचर में जंग लग गई है, तो उस जंग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और सिरके का मिश्रण एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए इन दोनों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को जंग वाली जगह पर अच्छे से लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
2 सैंडपेपर की मदद से जंग निकाले
लोहे की गेट या अन्य किसी चीज में लगी जंग को हटाने के लिए आप सैंडपेपर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए जंग लगी जगह पर चार से पांच चम्मच पानी लगातार डालते हुए सैंडपेपर से रगड़े। इससे जंग आसानी से निकाल जाएगी। इस प्रक्रिया को आप दो से तीन बार भी कर सकती हैं। इससे जंग आसानी से हट सकती है।
3 हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें इस्तेमाल
लोहे की खिड़की या फिर लोहे की अलमारी और कुर्सी में लगी जंग को हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए जंग लगी जगह पर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड का छिड़काव करके लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर अच्छे से साफ कर लें। आप देखेंगे कि उस स्थान पर जंग नहीं है।
4 बाथरूम के नल से जंग हटाएं
बाथरूम के नल में अगर जंग लग गई है तो आप उसे हटाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लीजिए। अब इस मिश्रण को जंग वाली जगह पर अच्छे से लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। लगभग 15 मिनट बाद सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें। आप चाहें तो इस मिश्रण में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को भी मिक्स कर सकती हैं।
5 गार्डन टूल्स से जंग निकाले
अगर गार्डन टूल्स में कम नहीं बल्कि कुछ अधिक ही जंग लग गई है तो आप उस जंग को हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सिरके और लाइम का एक मिश्रण तैयार करके जंग वाली जगह पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा की मदद से भी उस जंग को निकाल सकती हैं।
6 लोहे की अलमारी से जंग हटाएं
लोहे की अलमारी से जंग को हटाने के लिए सबसे पहले नींबू का रस, नमक और लाइम मिलाकर एक लेप तैयार कर लें। अब इस लेप को जंग लगे स्थान पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। नींबू का रस नमक के क्रिस्टल को सक्रिय करता है और इससे जंग नरम हो जाती है और आसानी से जंग हट भी जाती है। लाइम जंग के दाग को क्लीन करता है।
7 किचन के नल से जंग को हटाएं
अधिक पानी पड़ने की वजह से किचन के नल पर जंग लग गई है, तो आप उसे आसानी से हटा सकती हैं। इसके लिए आप जंग वाले स्थान पर नींबू का रस या सिरके का स्प्रे करके लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर की मदद से रगड़कर साफ कर लें। इससे जंग आसानी से निकल जाएगी। आप बेकिंग सोडा का भी स्प्रे कर सकती हैं।
8 कार में लगी जंग को हटाएं
अगर कार या स्कूटी के किसी हिस्से में जंग लग गई है, तो आप उसे आसानी से घर पर ही हटा सकती हैं। इसके लिए भी नमक, लाइम यानि चूना और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को जंग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर से साफ कर लें। अगर जंग एक बार में नहीं निकलती है, तो आप इस प्रकिया को दोबारा कर सकती हैं।
9 कपड़े में लगे जंग को निकाले
कई बार अलमारी में रखने या हैंगर में टांगने की वजह से कपड़े में भी जंग लग जाती है, जिससे निकालना कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में उस जंग को हटाने के लिए आप गुनगुने पानी में एक से दो चम्मच बैकिंग सोडा या हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण में जंग लगे हिस्से पर डालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद हाथों से रगड़कर साफ कर लें। इससे जंग आसानी से निकाल जाएगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।