Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इन 10 टिप्स एंड हैक्स की मदद से लोहे की खिड़की या अन्य चीजों पर लगी जंग को हटाएं

    इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से किसी भी चीज पर लगी जंग को हटा सकती हैं, आइए जानते हैं कैसे।
    author-profile
    Published - 10 Feb 2022, 10:20 ISTUpdated - 10 Feb 2022, 11:38 IST
    easy tips to remove rust from metals

    अगर बाथरूम के नल में जिद्दी दाग या जंग लग जाए तो आप क्या करते हैं? शायद, एक से दो बार साफ करते हो और अगर जंग न निकले तो आप उस नल को बदल देते होंगे। खैर, किसी भी चीज पर दाग लगे या जंग, ये दोनों ही उस चीज को बेकार कर देते हैं। कई बार जंग लगने की वजह से खिड़की, लोहे की अलमारी आदि बेहद ही गंदे नज़र आते हैं। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको 10 ऐसे आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से किसी भी चीज से जंग को हटा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

     

    1खिड़की से जंग निकाले

    easy tips to remove rust from metals inside

    अगर पानी पड़ने या किसी अन्य वजह से लोहे की खिड़की में जंग लग गई है और उसे हटाने में आपको कुछ अधिक ही परेशानी हो रही है, तो आप बेकिंग सोडा और नमक की मदद से उस जंग को हटा सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और नमक का एक लेप तैयार करके जंग वाले स्थान पर लगाकर 20 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें। 

     

    2सैंडपेपर की मदद से जंग निकाले

    tips to remove rust from metals inside

    लोहे की गेट या अन्य किसी चीज में लगी जंग को हटाने के लिए आप सैंडपेपर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए जंग लगी जगह पर चार से पांच चम्मच पानी लगातार डालते हुए सैंडपेपर से रगड़े। इससे जंग आसानी से निकाल जाएगी। इस प्रक्रिया को आप दो से तीन बार भी कर सकती हैं। इससे जंग आसानी से हट सकती है।

     

    3हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें इस्तेमाल

    easy tips to remove rust from metals inside

    लोहे की खिड़की या फिर लोहे की अलमारी और कुर्सी में लगी जंग को हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए जंग लगी जगह पर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड का छिड़काव करके लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर अच्छे से साफ कर लें। आप देखेंगे कि उस स्थान पर जंग नहीं है।

     

    4बाथरूम के नल से जंग हटाएं

    easy tips to remove rust from metals inside

    बाथरूम के नल में अगर जंग लग गई है तो आप उसे हटाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लीजिए। अब इस मिश्रण को जंग वाली जगह पर अच्छे से लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। लगभग 15 मिनट बाद सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें। आप चाहें तो इस मिश्रण में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को भी मिक्स कर सकती हैं।

     

    5गार्डन टूल्स से जंग निकाले

    easy tips to remove rust from metals  inside

    अगर गार्डन टूल्स में कम नहीं बल्कि कुछ अधिक ही जंग लग गई है तो आप उस जंग को हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सिरके और लाइम का एक मिश्रण तैयार करके जंग वाली जगह पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा की मदद से भी उस जंग को निकाल सकती हैं।

     

    6लोहे की अलमारी से जंग हटाएं

    easy tips to remove rust from metals inside

    लोहे की अलमारी से जंग को हटाने के लिए सबसे पहले नींबू का रस, नमक और लाइम मिलाकर एक लेप तैयार कर लें। अब इस लेप को जंग लगे स्थान पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। नींबू का रस नमक के क्रिस्टल को सक्रिय करता है और इससे जंग नरम हो जाती है और आसानी से जंग हट भी जाती है। लाइम जंग के दाग को क्लीन करता है।

     

    7किचन के नल से जंग को हटाएं

    easy tips to remove rust from metals  inside

    अधिक पानी पड़ने की वजह से किचन के नल पर जंग लग गई है, तो आप उसे आसानी से हटा सकती हैं। इसके लिए आप जंग वाले स्थान पर नींबू का रस या सिरके का स्प्रे करके लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर की मदद से रगड़कर साफ कर लें। इससे जंग आसानी से निकल जाएगी। आप बेकिंग सोडा का भी स्प्रे कर सकती हैं।

     

    8कार में लगी जंग को हटाएं

    easy tips to remove rust from metals inside

    अगर कार या स्कूटी के किसी हिस्से में जंग लग गई है, तो आप उसे आसानी से घर पर ही हटा सकती हैं। इसके लिए भी नमक, लाइम यानि चूना और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को जंग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर से साफ कर लें। अगर जंग एक बार में नहीं निकलती है, तो आप इस प्रकिया को दोबारा कर सकती हैं।

     

    9कपड़े में लगे जंग को निकाले

    remove rust from metals  inside

    कई बार अलमारी में रखने या हैंगर में टांगने की वजह से कपड़े में भी जंग लग जाती है, जिससे निकालना कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में उस जंग को हटाने के लिए आप गुनगुने पानी में एक से दो चम्मच बैकिंग सोडा या हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण में जंग लगे हिस्से पर डालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद हाथों से रगड़कर साफ कर लें। इससे जंग आसानी से निकाल जाएगी।   

     

    10बेकिंग सोडा या सिरके का करें इस्तेमाल

    tips to remove rust from metals  inside

    अगर लोहे की कुर्सी या अन्य किसी फर्नीचर में जंग लग गई है, तो उस जंग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और सिरके का मिश्रण एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए इन दोनों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को जंग वाली जगह पर अच्छे से लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।     

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।