How To Clean Diwali Diyas: दिवाली, जिसे लगभग हर भारतीय दीपों का त्योहार भी मानते हैं। सनातन काल से दिवाली के दिन दीपक को जलाने की प्रथा चली आ रही है। इसलिए दिवाली के दिन घर का हर कोना दीये की रोशनी से जगमगा उठता है।
दिवाली के दिन लगभग हर कोई मिट्टी आदि चीजों से निर्मित दीये जलाते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो दिवाली के बाद दीये को संभाल के रख देते हैं ताकि उसमें तेल और बत्ती डालकर अलगे साल इस्तेमाल किया जा सकें।
ऐसे में पुराने दीये गंदे हो गए हो या फिर तेल चिपका हुआ है, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से पुराने दीये को चंद मिनटों में साफ करके दोबारा दिवाली में इस्तेमाल कर सकते हैं।
खाना बनाने से लेकर घर की सफाई करने या फिर किसी चीज में लगे दाग को हटाने के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से गंदे से गंदे दिवाली के दीये को साफ करके चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: Diwali Decoration: दिवाली पर दीपक को खुद सजाकर बनाएं खूबसूरत, चमक उठेगा घर
यह विडियो भी देखें
गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए आप हर रोज डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि डिटर्जेंट पाउडर के इस्तेमाल से मिट्टी से लेकर पीतल आदि धातु से निर्मित गंदे से गंदे दीये को 5-10 मिनट के अंदर साफ करके चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
नींबू के रस के इस्तेमाल से दिवाली के पुराने दीये से लेकर पूजा की थाली को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: घर पर आसानी से बनाएं दीपावली के लिए घी के दीए, जानें कैसे
बेकिंग सोडा, नींबू का रस और डिटर्जेंट पाउडर के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से दिवाली के पुराने दीये को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए शैम्पू, साबुन का घोल, सिरका और अमोनिया पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट: मिट्टी के दीये को किसी भी चीज से साफ करने के बाद धूप में जरूर रखें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।