त्योहार का सीजन लगभग आ ही गया है। 14 नवंबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। इन दोनों त्योहारों में घरों में ढेर सारे दीए जलाकर घर को सजाया जाता है और रोशनी से जगमगाया जाता है। मार्केट में अभी से खूबसूरत मिट्टी के दीए मिलने लगे हैं। बाजार से खरीदने के बजाए आप सस्ते में ही घर पर दिया बना सकते है। दिया बनाने के लिए आपको न ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी और न ही ज्यादा सामान। आप घर पर मौजूद कुछ सामानों की मदद से दीया बना सकते हैं। साधारण दिया बनाने के अलावा आप आप उसे खुशबूदार दीए के रूप में भी बदल सकते हैं। घर पर बनाए हुए ये दीए आपके काम को भी कम करेंगे और आप आसानी से बिना मेहनत और परेशानी के दीपावली वाले दिन दिया जला सकते हैं। चलिए तो बिना देर किए जानते हैं घर पर दिया बनाने की साधारण विधि।
होममेड DIY दिया बनाने के लिए सामग्री
- एक मोमबत्ती
- आधा किलो ग्राम घी
- रुई से बनी हुई गोल बत्ती
- चॉकलेट मोल्ड, आइस ट्रे या फिर छोटी-छोटी कटोरी
- एसेंसियल ऑयल
कैसे बनाएं होममेड DIY दिया
- घर पर होममेड DIY घी का दिया बनाने के लिए सबसे पहले गोल रुई बत्ती को एक प्लेट में रखें और उसके बेस या नीचे वाले भाग को हल्का हल्का खीचकर फैला लें ताकि जमीन पर रखने से वह इधर-उधर नहीं गीरे।
- अब एक कड़ाही में आधा किलो घी डालकर गर्म होने दें।
- घी जब पिघल जाए तो उसमें एक मोमबत्ती या कैंडलऔर कपूर की कुछ टिक्की पीसकर डाल दें।
- अब उसे अच्छे से मिक्स करें, जब ये मिक्सचर पिघल जाए तो उसमें अपने मनपसंद एसेंसियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
- एसेंसियल ऑयल आपके घर में एक अच्छी खुशबू बिखेरेगा और रोशनी के साथ हर तरफ घर खुशबू से महकेगा।
- बैटर को मिक्स करने के बाद सभी चॉकलेट मोल्ड, आइस ट्रे और कटोरी को सामने जमाकर रखें।
- अब सभी में चम्मच की मदद से घी और मोमबत्ती वाला बैटर डालें।
- सभी में बैटर डालने के बाद रुई बत्ती को भी सभी मोल्ड और ट्रे में डालें।
- रुई बत्ती को स्टिक की मदद से अच्छे से घी और मोमबत्ती के बैटर में सेट करें।
- सभी को बिना हिलाए डुलाए सेट होने के लिए रख दें। तीन चार घंटे के बाद यदि सेट न हुआ हो तो सभी को फ्रिज में आधा एक घंटे के लिए रखें।
- सेट होने के बाद सभी बत्ती को निकाल कर एक कंटेनर में स्टोर करें।
- ध्यान रखें की बत्ती को गर्म स्थान से दूर रखें, नहीं तो घी पिघल सकती है।
- जब भी दिया जलाना हो आप इसे मिट्टी, स्टील या पीतल के दिया के ऊपर रखें और जलाकर घर को रोशन करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: amazon and social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों