
कई घरों में रसोई में स्लैब सफेद पत्थर की लगी होती है। इससे किचन दिखने में बहुत सुंदर और साफ-सुथरा लगता है, मगर जब इस सफेद पत्थर पर तेल घी और हल्दी की जिद्दी दाग लग जाते हैं, तो किचन की खूबसूरती पर दाग लग जाता है। कई बार तो लाख कोशिशों के बाद भी यह दाग-धब्बे दूर नहीं जाते हैं। कहने के लिए तो बाजार में भी बहुत सारे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स आते हैं, मगर कई बार यह भी इन दाग-धब्बों को दूर करने में फेल हो जाते हैं।
गंदी किचन स्लैब को देख-देखकर मन भी खराब होता है और खाना बनाते वक्त ध्यान भी बार-बार वहीं जाता है। मगर बहुत सारी महिलाएं यह नहीं जानती हैं कि किचन में ही इसका हल छुपा हुआ है। रसोई में ही मौजूद चीजों से आप इन जिद्दी दागों की छुट्टी कर सकती हैं। चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही आसान किचन हैक्स बताएंगे, जो आपकी किचन स्लैब को नया जैसा चमका देंगे।
बेकिंग पाउडर और नींबू दोनों में ही एक्स्फोलिएटिंग पावर होती है। इन दोनों के मिश्रण से आप एक अच्छा क्लीनिंग पेस्ट तैयार कर सकती हैं, जो व्हाइट मार्बल के लिए सुरक्षित है। चलिए हम इस हैक को तैयार करने की विधि बताते हैं -
यह भी पढ़ें- Kitchen Hacks: नींबू के छिलके फेंके नहीं! किचन के ये काम होंगे आसान और बचेगा आपका पैसा
सिरका भी एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट है और इसे आप किचन की स्लैब को साफ करने में यूज कर सकती हैं। इस क्लीनिंग हैक को और भी पावरफुल बनाने के लिए आप सिरका में डिटर्जेट पाउडर भी थोड़ा मिक्स करें और फिर कमाल देखें। चलिए इस हैक की विधि जान लें-
टूथपेस्ट और नमक दोनों को मिलकार बहुत अच्छा स्क्रब तैयार किया जा सकता है। यह दोनों ही बहुत अच्छी क्लीनिंग एजेंट हैं। बस इन्हें मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले और दाग वाली जगह पर लगा दें। थोड़ी देर ब्रश से स्क्रब करें। इसके बाद जब आप पानी डालेंगी, तो पाएंगी कि दाग रिमूव हो चुके हैं।
संतरा छीलकर खा लें और उसके छिलकों को रख लें। इन छिलकों में जो ऑयल होता है, वह बहुत काम का होता है। इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। जब आप इसे दाग वाली जगह पर रब करेंगी, तो इसका ऑयल निकलेगा और दाग-धब्बों को ब्लीच करके रिमूव करेगा।
यह भी पढ़ें- Winter Kitchen Hack: ठंड में बर्तन धोने के 4 'स्मार्ट और आसान हैक्स', झटपट होंगे साफ

ऊपर दिए गए किचन क्लीनिंग हैक्स वकई बहुत आसान और असरदार हैं, इन्हें एक बार ट्राई करके जरूर देखिएगा। किचन स्लैब के अलावा आप इन हैक्स का इस्तेमाल टाइल्स को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं। ह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें