
माना जाता है कि दिवाली पर मिट्टी के दीयों की बात ही अलग होती है, यह शुभ माना जाता है। जब उनमें सरसों या घी का तेल जलता है, तो उनकी लौ से एक अलग-सी सकारात्मक ऊर्जा और शुद्धता फैलती है।
दिवाली पर आजकल लोग मिट्टी वाले दिए लगाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जहां लोग कुछ समय से रंग-बिरंगी कैंडल्स या आर्टिफिशियल लाइट वाले दीए लगाना पसंद करते थे, वहीं अब ट्रेंड थोड़ा बदलने लगा है। कैंडल्स और इलेक्ट्रिक दीए देखने में सुंदर जरूर लगते हैं, लेकिन उनमें वह आध्यात्मिक भावना नहीं मानी जाती। हालांकि, मिट्टी के दिए जलाने के साथ-साथ परेशानी भी होती है, क्योंकि जहां भी आप दीपक रखती हैं, तो थोड़ा तेल फर्श पर लग ही जाती है। कई बार दिए टूटे हुए होते हैं और कई बार आपसे ही गलती से तेल बह जाता है, लेकिन इससे भी ज्यादा परेशानी तब होती है, जब आपके घर में बच्चे होते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि बच्चे दीया उठाकर इधर-उधर रखने लग जाते हैं या उससे ही अपने पटाखे जलाने लगते हैं। ऐसे में जब उनके हाथों पर तेल लग जाता है, तो वह इसे कपड़ों पर या दीवार पर जल्दबाजी में साफ कर देते हैं। तेल का दाग आसानी से साफ नहीं हो पाता और इससे दीवार गंदी भी लगती है। अगर आप भी इस वजह से परेशान हैं, तो चिंता न करें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दीवार से तेल का दाग साफ करने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।
दीवाली के बाद दीवारों पर लगा तेल का निशान साफ करने के लिए आपको इसे रगड़ने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से इसे मिनटों में साफ कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Switchboard Cleaning Hacks: काले, पीले और बदरंग हर तरह के स्विच बोर्ड होंगे चकाचक, बस इन 2 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल
अगर दीवारी पर छोटा भी निशान होगा, तो यह अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह तेल के निशान को ढीला कर देता है, जिससे आप गीले कपड़े से इसे साफ करेंगी, तो आसानी से साफ कर लेंगी। दाग हटाने का यह अच्छा तरीका है।
इसे भी पढे़ं- दिवाली से पहले फर्नीचर की खोई चमक लौटाएं, इन आसान तरीकों से बनाएं नया जैसा चमकदार

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।