बिना पानी और मेहनत के ऐसे साफ होंगे मोटे कंबल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है सफेद पाउडर और छन्नी वाला तरीका

how to clean dirty heavy blankets: अगर सर्दियों में लगातार इस्तेमाल करने की वजह से आपके कंबल भी गंदे हो गए हैं और उनमें से बदबू आने लगी है, तो आप बिना पानी के भी उनकी सफाई कर सकते हैं। इंटरनेट पर इन दिनों एक हैक बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिना पानी के कंबल साफ करने का तरीका बताया गया है। आइए जानें, बिना मेहनत और पानी के कंबल कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-20, 11:39 IST
how to clean dirty heavy blankets

How To Clean Dirty Heavy Blankets Without Water: सर्दियों का मौसम आते ही मोटे-मोटे कंबलों को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। ठंड से बचने के लिए लगातार कई महीनों तक कंबल का इस्तेमाल करने के बाद उनमें कई बार दाग लग जाते हैं। कई बार तो इनसे बदबू भी आने लगती है। कंबलों को बीच सर्दी में पानी से धोना भी किसी बड़े टास्क से कम नहीं है। धो लिया, तो कंबल को सुखाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इन्हें धोने में बहुत ज्यादा मेहनत लगती है और पानी को हाथ लगाने में तो नानी ही याद आ जाती है।

अक्सर लोग मेहनत से बचने के लिए कंबलों को ड्राई क्लीन करवा लेते हैं, लेकिन हर किसी की जेब इतना खर्च नहीं कर सकती। बार-बार कंबलों को ड्राई क्लीन करवाने से घर का बजट बिगड़ सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैक की मदद से बिना पानी के कंबल की सफाई कर सकते हैं। जी, हां आपने बिल्कुल सही सुना। बिना पानी के भी मोटे कंबलों को साफ किया जा सकता है। ये ट्रिक कितनी काम की है, ये तो इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलेगा। आइए जानें, बिना पानी और मेहनत के मोटे कंबल को कैसे साफ करें?

कंबल साफ करने के लिए चाहिए

need to clean the blanket

  • बेकिंग सोडा
  • फेस पाउडर
  • छोटा वाला वाइपर
  • एक साफ कपड़ा
  • छन्नी

कैसे तैयार करें क्लीनर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, आपको 5-6 चम्मच बेकिंग सोडा लेना है। इसके साथ आपको जरूरत होगी किसी भी खुशबू वाले फेस पाउडर की। अगर आपको पास एक्सपायर हो चुका कोई फेस पाउडर है, तो आप उसका भी इस्तेमाल इसमें कर सकते हैं। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद, अपने कंबल को साफ जमीन पर बिछाएं। अब एक आटा छन्नी की मदद से पूरे कंबल पर ये मिश्रण अच्छे से छिड़क लें। इसे 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।

20 मिनट बाद करें ये काम

Do this work after 20 minutes

जब क्लीनर को छिड़के हुए 20 मिनट पूरे हो जाएं, तब उसे एक छोटे से वाइपर की मदद से क्लीन कर लें। इसके लिए वाइपर पर एक साफ सूती कपड़ा लपेट लें और उससे घीसकर पूरे कंबल से सफेद पाउडर हटा दें। बेकिंग सोडा गंदगी को सोंखने का काम करता है। इससे आपका कंबल कुछ ही देर में साफ हो जाएगा।

इन बातों का भी रखें ख्याल

Keep these things in mind while washing blankets

  • इसके अलावा आप कंबलों से आ रही बदबू को दूर करने के लिए उन्हें अच्छी धूप लगा सकते हैं।
  • अगर कंबल से स्मेल आने लगी है, तो उस पर कोई भी एसेंशियल ऑयल स्प्रे कर लें।

यह भी देखें- रजाई और कंबल के पुराने कवर के किनारे को चमकाएंगे ये तरीके, बस ध्यान रखें कुछ बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP