उम्र के हर पड़ाव पर होता है किसी न किसी 'औरत' का हाथ - अर्जुन रामपाल

'हर कामयाब इंसान के पीछे एक औरत का हाथ होता है', जिसे आम जनता से लेकर हर एक सेलेब भी मानता है।

arjun rampal family in hindi

मुंबई। 'हर कामयाब इंसान के पीछे एक औरत का हाथ होता है' यह सिर्फ़ एक लाइन ही नहीं बल्कि अपने आप में एक बड़ी सच्चाई है, जिसे आम जनता से लेकर हर एक सेलेब भी मानता है। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल इस लाइन को बहुत मानते हैं।


हर मुक़ाम पर होती है एक 'औरत'

हमसे बातचीत में अर्जुन ने कहा, "मैं इस बात से शत-प्रतिशत सहमत हूं। मुझे लगता है कि आपकी ज़िन्दगी में हर मोड़, हर मुक़ाम पर एक 'औरत' ही होती है। जो हर हाल में आपका हाथ पकड़े रहती है।" अर्जुन ने अपनी कामयाबी का श्रेय भी उनकी ज़िन्दगी में मौजूद चार women को दिया। अर्जुन ने कहा, "बचपन में मां, फिर पत्नी मेहर और अब उनकी बेटियां माहिका और मायरा मेरी ज़िन्दगी में बहुत ही ख़ास हैं। जो दिन-ब-दिन मुझे बेहतर इंसान बनातीं हैं।"


हर मुश्किल घड़ी में कभी नहीं टूटी

अर्जुन से हमने जब उनकी पत्नी मेहर को सिर्फ़ एक शब्द में बताने के लिए कहा तो उन्होंने बहुत देर तक सोचा और कहा कि एक शब्द में किसी को बताना बहुत ही मुश्किल है, मगर अंत में उन्होंने एक ऐसा शब्द कहा, जिसे शायद दुनिया की हर औरत अपने पति से सुनना चाहती है। अर्जुन ने कहा, 'स्ट्रांग! मेरी पत्नी मेहर बहुत स्ट्रांग हैं। हर मुश्किल घड़ी में न वो टूटी और न ही उन्होंने मुझे लडखड़ाने दिया।'




HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP