
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पिछले महीने पेरेंट्स बने हैं और उनके घर नन्हा मेहमान आया है। एक्ट्रेस इन दिनों मदरहुड एज्वॉय कर रही हैं और अक्सर अपनी स्टोरीज में न्यू मॉम से जुड़े फनी मीम्स शेयर करती रहती हैं। आज एक्ट्रेस का बेटा एक महीने का हो गया है और इस खास दिन पर उन्होंने फैंस के साथ अपने बेटे की पहली झलक शेयर की है और उसका यूनिक नाम भी रिवील कर दिया है। बता दें कि कपल के बेटे के नाम का मतलब बहुत स्पेशल है। चलिए आप भी इन फोटोज पर नजर डाल लीजिए।
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने बेटे का नाम 'नीर' रखा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में वे दोनों अपने बेटे के पैरों को किस करते हुए नजर आ रहे हैं, तो दूसरे फोटो में कपल ने अपने हाथों में बेटे के पैर थामे हुए हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम नीर रखा है, जिसका मतलब पानी होता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जलस्य रूपं, प्रेमस्य स्वरूपं - 'तत्र एव नीर। आगे उन्होंने लिखा, "हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में बेहद शांति मिली, हमने उसका नाम नीर रखा। शुद्ध, दिव्य और अनंत।" इन फोटोज और बेबी के प्यारे नाम पर फैंस और सेलिब्रिटीज ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बने पेरेंट्स, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म; इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा के घर दिवाली से पहले बेटे ने जन्म लिया था और कपल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की थी। कपल ने सितंबर 2023 में शादी की थी और लगभग 2 साल बाद पेरेंटहुड में कदम रखा था।
यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra की वजह से रश्मिका मंदाना को मिली थी 'एनिमल', फिर भी नहीं है कोई पछतावा
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के बेटे की पहली तस्वीर पर फैंस और सेलिब्रिटीज ढे़र सारा प्यार लुटा रहे हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।