herzindagi
how to check seed quality for plant

सब्जियों से भर जाएगा पौधा, ऐसे करें सही बीज का चुनाव

How To Check Seed Quality: अगर आप भी सब्जियां उगाने के लिए बीज खरीदने जा रहे हैं तो बेस्ट क्वालिटी का बीज खरीदने के लिए फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक्स।  
Editorial
Updated:- 2023-05-31, 16:28 IST

How To Select Good Quality Seeds: आजकल गार्डनिंग करना काफी लोग पसंद करते हैं। जब की किसी को थोड़ा बहुत भी समय मिलता है तो वो किचन गार्डन में फल-फूल और सब्जियों का पौधा लगाते रहते हैं।

गार्डनिंग को लेकर अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि एक पौधा लगाने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? पौधा लगाने के लिए सबसे जरूरी है बीज। अगर बीज सही नहीं है तो आपकी सभी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए बीज का सही होना बहुत जरूरी है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेस्ट गार्डनिंग टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से बेस्ट क्वालिटी का सीड्स सेलेक्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

खराब बीज की पहचान करना क्यों जरूरी है?

how to check seed quality

ऐसे कई लोग होते हैं जो किसी सब्जी-फल या फूल के बीज को संभाल कर रखते हैं और उसे अगले साल मिट्टी में लगाते हैं। ऐसे में बीजों को लगाने से पहले खराब बीज की पहचान करना बहुत जरूरी हो जाता है।

इसी तरह किसी दुकान से बीज खरीदते हैं तो खराब बीज की पहचान करना भी बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि जब बीज खराब होंगे तो वो अंकुरित नहीं होंगे। जब बीज अंकुरित नहीं होंगे तो पौधे भी नहीं उगेंगे।

इसे भी पढ़ें:कब्ज की समस्या को दूर करने वाला यह पौधा आप भी गार्डन में लगाएं

खराब बीज की पहचान कैसे करें?

how to select seeds

घर में मौजूद या दुकान से खरीदा हुआ बीज सही या खराब है, उसकी पहचान आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

कलर चेक करें:- किसी भी फल-फूल या सब्जी का खराब बीज चेक करने के लिए सबसे पहले उसके कलर यानी रंग पर ध्यान देना चाहिए। खराब बीज का रंग अमूमन फीका पड़ जाता है। खराब बीज में कई बार काले धब्बे के निशान भी पड़ जाते हैं।(Herbs Plants के लिए बेस्ट खाद)

यह विडियो भी देखें

बीज को पानी में डालकर देखें:- कुछ फल और सब्जियों के बीच पौधे में नहीं, बल्कि सीड (दाने) की तरह होते हैं। ऐसे सीड को पानी में डुबोकर चेक किया जा सकता है कि खराब है या ठीक।

कई लोगों का मानना होता है कि अगर सीड्स पानी के अंदर बैठ जाते हैं तो वो काफी हद तक ठीक होते हैं। अगर सीड्स पानी के ऊपर तैरने लगते हैं वो जल्दी से अंकुरित नहीं होते हैं।

पैकेट बंद सीड्स की एक्सपायरी डेट चेक करें:- अगर आप पैकेट बंद बीज खरीद रहे हैं तो सबसे पहले सीड्स की एक्सपायरी डेट चेक करना चाहिए। एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद न बीज के अंकुरित होने की संभावना बहुत कम होती है।

इसे भी पढ़ें:बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए

बीज सेलेक्ट करने से पहले इन टिप्स को भी फॉलो करें

how to check seed quality at home

बीज में फंगस चेक करें:- अगर बीज नमी वाली जगह स्टोर करके रखते हैं तो कई बार यह देखा जाता है बीज पर फंगस के निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में फंगस वाले सीड को लगाना बेकार हो सकता है।

बीज में कोई दरार या छिद्र तो नहीं:- कई बार यह देखा जाता है कि बीज में दरार यह किसी प्रकार का छिद्र तो नहीं है। ऐसे सीड्स जल्दी से अंकुरित नहीं होते हैं।(इन 5 पौधों को बिना बीज के उगाएं)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।