
ठंड का मौसम शुरू हो गया है और आपके गार्डन की रौनक हरे-भरे पौधे से बढ़ जाने वाली है। ठंडी हवाएं और कम धूप की वजह से कई पौधे या तो मुरझा जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जिनका अगर आप अच्छे से ख्याल रखेंगी तो पूरे मौसम यह खिले-खिले रहेंगे। अपराजिता का पौधा एक बेहद खूबसूरत फूलों वाला पौधा है, जिसका आकार तितली वाला है। ठंड के मौसम में पौधों को सबसे ज्यादा परेशानी ठंडी हवा और ओस की बूंदों से होती है, इसलिए आपको पौधे को पाले से बचाए रखना भी जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपराजिता के पौधे का ख्याल रखने के कुछ टिप्स बताएंगे।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में सूखने लगीं है अपराजिता की पत्तियां, आजमा लें ये ट्रिक्स, खिल उठेगा पौधा
मिट्टी को ढीला रखें- अपराजिता की बेल अच्छे से बने इसके लिए, हर कुछ दिन में पौधे की मिट्टी को हल्के हाथों से ढीला कर दें ताकि उसमें हवा जा सके और जड़ें स्वस्थ रहें।
ध्यान रखें कि पौधे को सर्दियों में अच्छी धूप मिलना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में अगर आप बहुत ज्यादा मात्रा में खाज डालेंगी, तो पौधे को नुकसान हो सकता है। आप लगभग हर 15-20 दिन में थोड़ा जैविक खाद जैसे गोबर की खाद दे सकती हैं, इससे पौधे को ग्रोथ मिलने में मदद मिलती है।
मुरझाए हुए फूल और सूखे पत्ते पर ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आप चाहती हैं कि पौधा सर्दियों में खिला-खिला रहे, तो आपको खराब पत्तों को काटना होगा। नए फूल और पौधे की ग्रोथ के लिए यह जरूरी होता है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए। 7 से 8 दिनों के गैप में आप पौधों पर ध्यान दें और खराब पत्ते हटा दें।
यह भी देखें- धन लाभ के लिए सावन में आजमाएं अपराजिता के फूलों के ये उपाय
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।