हम सभी चाहते हैं कि हमारे घर में एक से बढ़कर एक पौधे लगे हों। हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ पौधे देखने में भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। हालांकि कई बार हमें पौधों को लगाते वक्त परेशानी होती है क्योंकि बीज नहीं मिल पाते हैं।
इसी को देखते हुए हम आपको पौधों को उगाने का बिल्कुल अलग तरीका बताने वाले हैं। इस तरीके की मदद से आपको कभी भी पौधों को उगाने के लिए बीज की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।
घर पर बादाम का पौधा उगाना बहुत आसान होता है। पौधा लगाने के लिए आपको सबसे पहले बादाम को पानी में डालना है। कम से कम 12 घंटे के लिए बादाम को पानी में रहने दें। इसके बाद बादाम को किसी कपड़े या पेपर में चारों तरफ से बंद करें और कुछ दिनों के लिए रख दें। इसके बाद बादाम अंकुरित हो जाएगा और आपका बादाम का पौधा लग जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब
सर्दियों के मौसम में बहुत से लोग पालक का आनंद लेते हैं। मार्केट में जड़ों के साथ मिलने वाली पालक को लाकर आप घर पर आसानी से उगा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह के बीज की जरूरत नहीं है।
कई कामों के लिए इस्तेमाल होने वाला एलोवेरा प्लांट भी बिना किसी बीज के उगाया जा सकता है। आपको बस इसका पता चाहिए जिस मिट्टी में अच्छे दबाना होगा। इसके बाद कुछ दिन तक अच्छे से धूप लगाने पर पौधा खुद ब खुद उग जाएगा।
यह विडियो भी देखें
ना सिर्फ आसानी से लगने बल्कि वास्तु के मुताबिक भी मनी प्लांट को बहुत अच्छा माना जाता है। मनी प्लांट को उगाने के लिए आपको किसी भी तरीके की बीज की जरूरत नहीं है। आप आसानी से पौधे को पानी या मिट्टी में केवल और केवल कटिंग की मदद से उगा सकते हैं।
इन सभी पौधों के साथ-साथ आपको स्नेक प्लांट उगाने के लिए भी किसी तरीके की बीज की जरूरत नहीं है। आपको बस इसे लगाने के लिए बस एक पत्ते के पिछले हिस्से को काट लेना है। बस ऐसा करने से यह ईजी टू ग्रो प्लांट किसी भी रोशनी वाली जगह पर रखकर लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंःघर पर इस तरह उगाएं बादाम का पौधा, नहीं पड़ेगी मार्केट से खरीदने की जरूरत
टमाटर के अंदर से निकलने वाले बीज की मदद से भी टमाटर लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको स्पेशल मार्केट से बीज खरीदने की जरूरत नहीं है।
तो ये थे कुछ पौधे जिन्हें आप घर पर बिना बीज के आसानी से उगा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, Amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।