दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसकी तैयारी कई महीने पहले से ही शुरू हो जाती है। घर की साफ-सफाई, सजावट और सेलिब्रेशन पर ध्यान दिया जाता है। ऐसे में डेकोरेशन पर काफी ध्यान दिया जाता है। घर को सजाने के लिए लोग फूलों से सजावट करते हैं और अलग-अलग फूलों की माला बनाकर गेट पर सजा सकते हैं।
वर्ना लाइट्स को लगाकर घर को सजा सकते हैं, जिससे आपका घर काफी खूबसूरत लगेगा। आप चाहें तो रंगोली भी घर के आंगन में बना सकते हैं। हालांकि, दिवाली पर दिये जलाने की पुरानी परंपरा है, लेकिन आप चाहें को घर का लुक भी बदल सकते हैं। आप कालीन, कुशन कवर, बेडशीट्स से भी घर को खास बना सकते हैं।
अगर आपका घर बड़ा है, तो लिविंग रूम को खूबसूरत बनाने के लिए कालीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। आजकल बहुत खूबसूरत डिजाइन मार्केट में मौजूद है, जिसे खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
कालीन खरीदते वक्त फैब्रिक का रखें ध्यान
बाजार में कई तरह की कालीन मिलती है, लेकिन सही कालीन का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल होता है। कालीन खरीदते समय उसके कपड़े की क्वालिटी का ध्यान रखें, क्योंकि अगर कपड़ा हल्का होगा तो कालीन बहुत ही जल्दी खराब हो जाएगी।
साथ ही, अगर आप कॉटन की कालीन खरीद रहे हैं, तो इस बात पर ध्यान दें कि यह दूसरी कालीन से थोड़ी पतली होती है। कहा जाता है कि यह कालीन दरी की तरह बुने जाती हैं या फिर उनके ऊपर कॉटन का कवर चढ़ाया जाता है। मगर बेहतर होगा कि आप ऊन की कालीन खरीदें और इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें-ऑफिस के लिए कारपेट चुनते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
लिविंग रूम के इंटीरियर के अनुसार खरीदें कालीन
मार्केट में कालीन के हर तरह के डिजाइन मौजूद है, लेकिन इसका सेलेक्शन घर के इंटीरियर के अनुसार करना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके पैसे बेकार हो सकते हैं क्योंकि कालीन लिविंग रूम के कलर या लुक के अकॉर्डिंग होना बहुत जरूरी है। (इस तरह करें महंगी कालीन की देखभाल)
इसलिए कालीन खरीदने से पहले लिविंग रूम में मौजूद फर्नीचर, सोफा और कुशन के साथ कालीन का रंग और डिजाइन मैच हो या फिर आप कंट्रास्ट कलर भी सेलेक्ट कर सकते हैं। लिविंग रूम को मनचाहा लुक देने के लिए आप अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
कालीन की डिजाइन का रखें ध्यान
कालीन की डिजाइन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, क्योंकि साल में एक बार ही कालीन खरीदी जाती है। आप लखनवी डिजाइन कालीन और अफगानी डिजाइन की कालीन खरीद सकते हैं। अगर आपको बारीक डिजाइन पसंद है, तो वो भी खरीदी जा सकती हैं। वर्ना हैंडमेड कालीन की डिजाइन खरीदना बेस्ट रहेगा, हालांकि, यह बहुत महंगी होती है, जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता है।
अगर आपका लिविंग रूम को हल्का रंग का है, तो कोशिश करें कि डार्क रंग की कालीन खरीदना बेस्ट रहेगा। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपके रूम की फर्श प्लेन नहीं तो रोएंदार या फिर फंदे वाले कारपेट को आप यूज कर सकती हैं क्योंकि इससे जमीन की फर्श ऊपर नीचे नहीं नजर आती है।
कालीन खरीदने से पहले एरिया को मापें
जब आप अपने लिविंग रूम के लिए कालीन खरीद रहे हैं, तो ऐसे में एरिया का भी ध्यान देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो कालीन जरूरत से ज्यादा बड़ी आ जाएगी और फर्श पर अच्छी भी नहीं लगेगी। दरअसल, शॉपिंग करते वक्त हम कालीन के डिजाइन ही ध्यान देते हैं, लेकिन उसके साइज के बारे में कुछ पता नहीं चलता है।
इसे जरूर पढ़ें-ऑनलाइन कारपेट खरीदते समय इन पांच टिप्स को ना करें नजरअंदाज
ऐसे में अगर आप पहले से ही अपने एरिया को माप लेंगे, तो इससे आपको एक सही कालीन खरीदने में आसानी होगी और बार-बार चेंज करने के चक्कर से आप बच जाएंगे।
इन टिप्स की मदद से आप लिविंग रूम के लिए सही कालीन खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों