herzindagi
online shopping

दिवाली पर ऑनलाइन गहने खरीदते समय हो सकती है ठगी, फ्रॉड से बचने के लिए चेक करें ये 3 जरूरी बातें

दिवाली के खास मौके पर यदि आप ऑनलाइन ज्वेलरी खरीद रही हैं तो उसे समय अलर्ट होना बेहद जरूरी है। आप कुछ पॉइंट्स को चेक करके फ्रॉड से बच सकती हैं। ऐसे में जानते हैं उनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-15, 23:40 IST

दिवाली के खास मौके पर महिलाएं घर बैठे ही ऑनलाइन चीजें खरीद लेती हैं। वहीं, आजकल वह गोल्ड डायमंड भी ऑनलाइन ही खरीद रही हैं, लेकिन यदि ऑनलाइन खरीदते वक्त थोड़ी सी भूल चूक हो जाए तो इससे आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें तो तीन ऐसे जरूरी पॉइंट्स हैं, जिनके बारे में आपको पता होना जरूरी है और आप ज्वेलरी को स्मार्ट तरीके से खरीद सकती हैं। ऐसे इन पॉइंट्स के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ऑनलाइन ज्वेलरी खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखें। पढ़ते हैं आगे...

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • आप जिस साइट से भी ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हैं सबसे पहले उस वेबसाइट के बारे में सब कुछ पता करें। उस साइट का यूआरएल एचटीटीपीएस से शुरू होना चाहिए।

online shopping (2)

अगर वह एचटीटीपीएस से शुरू नहीं हो रही है तो इसका मतलब है, फेक हो सकती है। इसके बाद आप रिव्यू और रेटिंग को जरूर पढ़ें। खासकर बाहरी प्लेटफार्म पर रिव्यूज को पढ़ना ना भूलें। कंपनी का फोन नंबर, ईमेल आईडी और ऑफिस एड्रेस के बारे में भी पता लगा ले। ऐसा करने से आपको पहले ही कंपनी का स्टेटस पता चल जाएगा।

इसे भी पढ़ें - दिवाली से पहले फर्नीचर की खोई चमक लौटाएं, इन आसान तरीकों से बनाएं नया जैसा चमकदार

  • प्रोडक्ट और सर्टिफिकेट की जांच करनी बेहद जरूरी है। ऐसे में जो भी आप ज्वेलरी खरीद रही हैं उसका असली सबूत एक सर्टिफिकेट होता है, जिस पर हॉल मार्क होता है या बीआईएस सर्टिफिकेट होता है, ये सोने और चांदी की शुद्धता की गारंटी मानी जाती है। आपको इन्हें देखकर ही शॉपिंग करनी चाहिए। बता दें कि डायमंड या कीमती स्टोन खरीद रही हैं तो ऐसे में IGI या GIA सर्टिफिकेट भी जरूर देख लें। इसके अलावा वेबसाइट पर जो ज्वेलरी का वजन बताया गया है उसकी तुलना रसीद में बताई गई प्रतिशत की तुलना से जरूर कर लें। सर्टिफिकेट पीडीएफ में हो तो उसे जरूर डाउनलोड कर लें। ऐसा करने से आपको ज्वेलरी की शुद्धता के बारे में पता चलेगा।

online shopping (3)

  • ऑनलाइन ज्वेलरी खरीदते वक्त सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट पार्ट होता है ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का। ऐसे में सेफ्टी बरतनी जरूरी है। आप ऑफिशियल या भरोसेमंद गेटवे का इस्तेमाल कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप कोड यानी कैश ऑफ डिलीवरी का ही ऑप्शन चुनें। अगर आपके पास कैश और डिलीवरी का ऑप्शन नहीं है तब आप यूपीआई का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, डिलीवरी से पहले रिटर्न और एक्सचेंज की पॉलिसी को भी जरूर पढ़ लें। इसके अलावा यदि आपका फोन पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट है तो उस दौरान कार्ड डिटेल या यूपीआई भूल कर भी ना डालें।

इसे भी पढ़ें - अगर रोक दिया PF अकाउंट में पैसा जमा करना तो क्या होगा? यहां समझें इसके फायदे और नुकसान

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।