घर को सजाने के लिए हम सभी कई तरह की आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक है कारपेट का इस्तेमाल करना। लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम आदि में कारपेट को बिछाया जाता है। इससे आपके पूरे घर का लुक ही बदल जाता है। हो सकता है कि आप भी अपने घर के लिए एक नया कारपेट खरीदने का मन बना रही हों, लेकिन आपको मार्केट जाने का टाइम ही ना मिल पा रहा हो। ऐसे में आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी बेहतरीन कारपेट खरीद सकती हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कारपेट खरीदने से आपका समय और पैसे दोनों ही बचते हैं। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कारपेट खरीदते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
एरिया को मापें
जब आप अपने घर के लिए कारपेट खरीद रही हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले उस एरिया को मापना चाहिए, जिस एरिया के लिए आप कारपेट खरीदना चाहती हैं। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए आपको कारपेट का डिजाइन ही नजर आता है। लेकिन उसके साइज के बारे में कुछ पता नहीं चलता है। ऐसे में अगर आप पहले से ही अपने एरिया को माप लेंगे तो इससे आपको एक सही कारपेट खरीदने में आसानी होंगी।
इसे जरूर पढ़ें- पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जरूर अपनाएं ये ट्रिक
शेप को करें सलेक्ट
ऑनलाइन आपको राउंड से लेकर रेक्टेंगुलर आदि कई शेप्स के कारपेट आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन एक सही कारपेट खरीदने के लिए आपको अपनी पर्सनल च्वॉइस व होम डेकोर स्टाइल पर ध्यान देना चाहिए। आपके घर का फ्लोरिंग स्पेस भी इसमें बेहद अहम् फैक्टर है। आप उस स्पेस को ध्यान में रखते हुए ही पहले कारपेट के शेप को सलेक्ट करें।
कारपेट का मैटीरियल
घर के कारपेट का मैटीरियल भी बेहद अहम है। यूं तो ऑनलाइन कई डिफरेंट फैब्रिक में कारपेट मिल जाएंगे, लेकिन आपको फैब्रिक सलेक्ट करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। मसलन, अगर आप घर के ऐसे हिस्से के लिए कारपेट खरीद रही हैं, जहां पर पूरा दिन आपका और घर के अन्य सदस्यों का अधिक आना-जाना होता है, तो ऐसे में वहां पर आप वुलन कारपेट सलेक्ट करें। वहीं, अगर बेडरूम आदि एरिया जहां पर आप बेहद कम जाती हैं, वहां के लिए सिल्क कारपेट खरीदा जा सकता है।
डिजाइन पर करें फोकस
ऑनलाइन कारपेट डिजाइन के आपके पास अनगिनत ऑप्शन अवेलेबल हैं। लेकिन किसी भी डिजाइन या पैटर्न को यूं ही सलेक्ट ना करें। बल्कि आप अपने होम डेकोर स्टाइल पर ध्यान दें। मसलन, अगर आपका होम डेकोर कंटेम्परेरी स्टाइल है तो ऐसे में आप एब्सट्रैक्ट व स्ट्राइप्ड डिजाइन आदि को सलेक्ट कर सकती हैं। वहीं, ट्रेडिशनल लुक में आप फ्लोरल पैटर्न आदि को सलेक्ट करें।
इसे जरूर पढ़ें- ऑनलाइन फ्रिज खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें
जरूर पढ़ें रिव्यू
ऑनलाइन वेबसाइट पर हर कालीन देखने में बेहद अच्छा लगता है और उसे खरीदने का मन कर ही जाता है। लेकिन, वास्तव में आपको किसी भी कारपेट को खरीदने से पहले आपको उसका रिव्यू एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। रिव्यू सेक्शन में आपको कारपेट की रियल फोटो व वीडियो भी आसानी से देखने को मिल जाएगी। जिससे आपके लिए उसकी क्वालिटी का अंदाजा लगा पाना काफी आसान हो जाएगा।
तो अब आप भी ऑनलाइन वेबसाइट से कारपेट खरीदते समय इन टिप्स पर ध्यान दें और अपने घर को एक परफेक्ट लुक दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों