herzindagi
modern wall panelling for home

लिविंग रूम  में करानी है Wall Panelling,यहां देखें बेहतरीन विकल्प

लिविंग रूम की दीवारों को खूबसूरत और मॉडर्न लुक देने के लिए वॉल पैनलिंग आजकल काफी ट्रेंड में है। बाजार में मिलने वाले वुड, पीवीसी, चारकोल और ग्लास पैनल जैसे कई विकल्पों में से अपने बजट और इंटीरियर के अनुसार सही डिजाइन चुनें। सही वॉल पैनलिंग से लिविंग रूम को मिलेगा स्टाइलिश और प्रीमियम फिनिश।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 20:13 IST

अपने घर को खूबसूरत बनने का सपना तो हर कोई देखता है, खासतौर पर घर की बैठक यानी लिविंग रूम को अपनी क्षमता अनुसार हर कोई सजा-संवार कर रखता है। महंगे वॉल पेंट और वॉल पेपर के साथ-साथ लिविंग रूप की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए अब वॉल पैनलिंग का ट्रेंड बहुत पॉपुलर हो रहा है। बाजार में आपको वॉल पैनलिंग कराने के लिए ढेरों विकल्‍प मिल जाएगें। आज हम आपको लिविंग रूम में वॉल पैनलिंग कराने का स्‍टेप बाई स्‍टेप प्रोसेस बताएंगे, साथ ही हम आपको कुछ बहुत ही सुंदर वॉल पैनल डिजाइंस दिखाएंगे, जिससे आपको एक आइडिया मिल जाएगा कि आप अपने घर में कैसे वॉल पैनलिंग कराएं।

क्‍या होती है वॉल पैनलिंग

घर में वॉल पैनलिंग कराने से पहलें आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर वॉल पैनलिंग होती क्‍या है। आसान शब्‍दों में बताया जाए तो दीवारों को सुंदर बनाने के लिए आप वॉल पैनलिंग करा सकती हैं। वॉल पैनलिंग की प्रक्रिया में ऊपर से एक फॉल्‍स वॉल की परत चढ़ाई जाती हैं और यह काफी मजबूत होती है। इसमें आपको कई विकल्‍प मिल जाएंगे और पैटर्न भी, जिन्‍हें आप अपनी पसंद और घर की इंटीरियर से मैच कराते हुए लगवा सकती हैं।

affordable wall panelling ideas

वॉल पैनलिंग के प्रकार

वॉल पैनलिंग के लिए आपको बाजार में बहुत सारे विकल्‍प मिल जाएंगे। कुछ प्रमुख विकल्‍प हम आपको बताते हैं -

  • डब्‍लू पी सी (वुड पैनल)
  • अकूस्टिकी वॉल पैनल (यह ऐसा फैब्रिक होता है, जिसे दीवारों पर लगाने से आवाज कमरे के बाहर नहीं जाती है।)
  • एमडीएफ (मीडियम डेनसिटी फाइबरबोर्ड)
  • पीवीसी पैनल्‍स
  • चारकोल पैनल्‍स
  • ग्‍लास एंड मिरर पैनल्‍स

इसे जरूर पढ़ें- Home Decor Tips: घर को दें रॉयल और आलीशान लुक, ट्राई करें इस तरह के 5 शानदार झूमर डिजाइन्स

 

best wall panelling ideas

वॉल पैनलिंग के लिए कैसे चुने सही विकल्‍प?

वॉल पैनलिंग के लिए आपको जो भी विकल्‍प बाजार में मिल रहे हैं, सभी की अपनी-अपनी खासियत है। अगर आप कम पैसों में अच्‍छा काम चाहती हैं, तो आपको वुड पैनल्‍स पीवीसी पैनल्‍स को चुनना चाहिए। वहीं अगर आप चाहती हैं कि काम अच्‍छा होने के साथ-साथ मजबूती वाला हो तो चारकोल पैनल्‍स एक बहुत अच्‍छा विकल्‍प हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि वॉल पैनल्‍स को लगवाने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए और सही वॉल पैनल का चुनाव कैसे करना चाहिए।

wall panel design for hall

  • जब भी आप वॉल पैनलिंग कराने के बारे में सोच रही हैं, तो उससे पहले आपको आपको अपनी दीवार को चेक करना चाहिए। सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि आपको वॉल पैनलिंग किस दीवार पर करानी है। इसी के साथ दीवार की बनावट कैसी है, यह भी आपका परखना होगा।
  • जिस दीवार पर आप वॉल पैनलिंग करा रही हैं, अगर उस पर सीलन आ रही है, तो आपको पहले उसकी मरम्‍मत करानी चाहिए। यदि आप सीलन वाली दीवार पर ही वॉल पैनलिंग करा लेती हैं, तो समय बीतने के साथ-साथ वह खराब भी हो सकती है।
  • वॉल पैनलिंग कराने से पहले आपको यह भी देखना चाहिए कि जो रंग और पैटर्न आप चुन रही हैं, वह आपके फर्नीचर से मैच कर रहा है या नहीं। दरअसल, एक बार आप वॉल पैनलिंग करा लेंगी तो उसे बदलवाना आसान नहीं होगा।
  • यदि आप बहुत मजबूती वाला काम कराना चाहती हैं, तो आपको वॉल पर पहले प्‍लाइट और फिर उसके ऊपर से लोअर्स यानी वॉल पैनलिंग करानी होगी। इससे बस आपके कमरे की थोड़ी स्‍पेस कम लगेगी, मगर यह काम बहुत ही अच्‍छा हो जाएगा।
  • इसके अलावा बाजार में बहुत सारे ग्‍लू आते, जिनसे आप वॉल पैनल्‍स को फिक्‍स करवा सकती हैं, मगर जो केमिकल वॉल पैनल के लिए ही होता है, उसी से आपको लोअर्स को फिक्‍स करवाना चाहिए।

blogimage1609107024wall-panel-design

इसे जरूर पढ़ें-  सिर्फ 3000 रुपये में अपने ही बेडरूम को बनाएं 5 स्टार होटल के कमरे जैसा luxurious ! जानें कैसे 

लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंगदी से।

Image Credit- Decorpots Home Interior Projects

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।