
आजकल सिंपल साड़ियों का काफी फैशन है। लड़कियां हैवी वर्क की जगह सिंपल साड़ी ज्यादा पहनना पसंद कर रही हैं। इस तरह की साड़ी में लुक काफी अट्रैक्टिव भी नजर आता है। अगर आपको भी प्लेन साड़ी कैरी करना अच्छा लगता है तो आज हम आपको कुछ बॉर्डर वाली साड़ियों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप हर मौके पर पहनकर अपना परफेक्ट बना सकती हैं। इस तरह की साड़ियां आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल भी जाएंगी। बॉर्डर वाली साड़ी की खास बात यह होती है कि इनको हर उम्र की महिला पहनकर अपना लुक ग्रेसफुल बना सकती हैं। अगर आपको भी अपने वार्डरोब में इस तरह की साड़ियां शामिल करनी है तो आइए इस आर्टिकल में देख लेते हैं डिफरेंट बॉर्डर साड़ी के डिजाइंस।
यदि आप मेरिड हैं तो आपके लिए इस तरह की रेड बॉर्डर साड़ी बेस्ट रहेगी। रेड साड़ी के संग गोल्डन ब्रॉड बॉर्डर काफी शानदार लुक दे रहा है। इस बॉर्डर पर गोल्डन थ्रेड का वर्क किया गया है। वहीं ऑल ओवर साड़ी पर गोल्डन डॉट बने हुए हैं। ऐसे में साड़ी का लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। इस साड़ी के संग आप गोल्डन इयररिंग्स पहनें। साथ में, गोल्डन नेकलेस पहनकर बालों को स्ट्रेट करके ओपन रख सकती हैं। इस रेड बॉर्डर साड़ी के संग गोल्डन कंगन और रेड चूड़ियां काफी जचेंगी। यह साड़ी आप ऑनलाइन 800 से लेकर 1200 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

आजकल मस्टर्ड येलो कलर की साड़ियां खूब फैशन में हैं। यदि आपको भी यह कलर पसंद है तो आप इस तरह की मस्टर्ड येलो जरी वर्क बॉर्डर वाली साड़ी खरीद सकती हैं। यह साड़ी वेडिंग सीजन के लिए भी परफेक्ट है। यह चिनोन सिल्क साड़ी आपके लुक को ग्लैमरस टच देगी। इसके संग आप स्लीक का सिल्वर नेकलेस और कानों में सिल्वर झुमकी इयररिंग्स पहनें। बालों में बन हेयर स्टाइल आपके लुक को परफेक्ट टच देगी। वहीं हाथों में कुंदन कंगन पेयर करें। यह साड़ी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 1000 से लेकर 2000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें: चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी के साथ स्टाइल करें ऐसी ज्वेलरी, लुक दिखेगा पार्टी परफेक्ट

अगर आपको ब्लैक कलर की साड़ियां अच्छी लगती हैं, तो आपके लिए यह ब्लैक सिक्विन वर्क बॉर्डर वाली साड़ी बेस्ट रहेगी। ब्लैक साड़ी पर यह सिल्वर सिक्विन वर्क काफी जंच रहा है। इस साड़ी को आप हर मौके पर पहनकर अपना लुक अट्रैक्टिव बना सकती हैं। साथ में सिल्वर और ब्लैक चूड़ियां पहनें। हेयर स्टाइल को आप कर्ली लुक में रख सकती हैं। इस साड़ी के संग ऑक्सीडाइज इयररिंग्स कैरी किए जा सकते हैं। यह साड़ी आपको ऑनलाइन 600 से लेकर 1500 रुपये की कीमत में मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Velvet Saree Designs: बॉर्डर वर्क वेलवेट साड़ियों में दिखेंगी स्टनिंग, जानें डिजाइन चुनने के आसान तरीके

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Myntra/kasee/Saree mall/House of Pataudi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।