30 साल की उम्र जीवन एक खास मोड़ है, जहां आप अपने जीवन और वित्त के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू करते हैं। यह वह समय है, जब आप अपने भविष्य के लिए ठोस योजना बनाना शुरू करते हैं, जिसमें रिटायरमेंट, घर खरीदना, बच्चों की शिक्षा और अन्य दीर्घकालिक लक्ष्य शामिल हैं। 30 साल की उम्र तक, आपको ये पांच काम जरूर करने चाहिए, ताकि पैसों की कमी न हो। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस लें, घर-गाड़ी की प्लानिंग करें, छोटी अवधि के निवेश करें, रिटायरमेंट प्लानिंग करें, इमरजेंसी फंड बनाएं।
30 साल की उम्र में, चाहे आप परिवार शुरू कर रहे हों, घर खरीद रहे हों, या कारोबार शुरू कर रहे हों, बचत करना जरूरी है। किसी भी बचत लक्ष्य को हासिल करने के लिए, लगातार काम करना जरूरी है।
आईसीआईसीआई बैंक के बिजनेस लोन ग्रुप में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत मो. कामरान खान कहते हैं कि अगर आप रिटायरमेंट के लिए कितना पैसा बचाना चाहते हैं? आप किस तरह का घर खरीदना चाहते हैं? आप अपने बच्चों की शिक्षा के लिए कितना भुगतान करना चाहते हैं? एक बार जब आप अपने लक्ष्यों को जान लेते हैं, तो आप उनके लिए योजना बनाना शुरू कर सकते हैं।
जमा पूंजी पर अच्छा रिटर्न पाने के लिए यहां इन्वेस्ट करें
30 साल की उम्र में, अगर आपको रिटायरमेंट के समय पर अपनी जमा पूंजी पर अच्छा रिटर्न चाहिए, तो म्यूचुअल फंड में निवेश करना अच्छा माना जाता है। म्यूचुअल फंड में निवेश जितना पहले हो, उतना बेहतर होता है। अगर आप 30 साल की उम्र में हर महीने 3,000 रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और 30 साल तक नियमित निवेश करते हैं, तो 30 साल बाद आपको 4.5 करोड़ रुपये की राशि मिल सकती है। म्यूचुअल फंड की एक खासियत ये है कि इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।
नौकरी करने वाले लोग, टैक्स बचत के विकल्प में निवेश शुरू कर सकते हैं। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत, कई निवेश विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ योजनाएं सरकार द्वारा समर्थित हैं और इसलिए गारंटीशुदा रिटर्न देती हैं। वहीं, कुछ योजनाएं बाजार से जुड़ी होती हैं और लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देती हैं।
इसे भी पढ़ें: 30 की होने से पहले महिलाओं को जरूर जान लेनी चाहिए ये 5 चीज़ें
इनमें से कुछ निवेश विकल्प ये हैं
- सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ)
- राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)
- वर्षीय डाकघर सावधि जमा (पीओटीडी)
- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी)
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस)
बैंक सावधि जमा (एफडी) भी एक अच्छा निवेश विकल्प है। एफडी एक निश्चित अवधि के लिए गारंटीशुदा रिटर्न देता है। एफडी में निश्चित एफडी ब्याज दरें और पूर्व निर्धारित परिपक्वता अवधि होती है।
आम तौर पर, 30 साल की उम्र में अपनी आय का कम से कम 15 फीसदी से 20 फीसदी बचत और निवेश करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, यह राशि आपकी आय, वित्तीय लक्ष्य, जोखिम सहनशीलता और वर्तमान वित्तीय स्थिति पर निर्भर करती है। एक वित्तीय सलाहकार से सलाह लेने से आपको अपनी व्यक्तिगत परिस्थितियों के हिसाब से सही निवेश राशि तय करने में मदद मिल सकती है।
अगर आप लॉन्ग-टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो इक्विटी म्यूचुअल फंड को आजमाया जा सकता है। इसके लिए, किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) लेना चाहिए और रिटायरमेंट तक पैसे लगाते रहना चाहिए। इक्विटी म्यूचुअल फंड के एसआईपी में निवेश करना फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें: 30 की उम्र में करने जा रही हैं डेटिंग तो पहले जान लें ये बातें, पार्टनर ढूंढना हो जाएगा आसान
क्या 33 साल या उससे ज्यादा उम्र पर निवेश करने में बहुत देर हो चुकी है?
निवेश के लिए कोई भी उम्र ज्यादा नहीं होती। अगर आप निकट भविष्य में वित्तीय रूप से आजाद बनना चाहते हैं, तो 33 साल की उम्र देर नहीं हुई है। हालांकि, कम उम्र में निवेश शुरू करने से निवेश को बढ़ाने के लिए ज्यादा समय मिलता है। अगर आपने अभी तक निवेश शुरू नहीं किया है, तो भी देर नहीं हुई है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों