herzindagi
What to Do when you turn

30 की होने से पहले महिलाओं को जरूर जान लेनी चाहिए ये 5 चीज़ें

30 की उम्र से कई महिलाएं डरती हैं पर इस उम्र के होने पर कुछ चीज़ें आपको पता होनी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-10-17, 15:44 IST

30 की उम्र कुछ ऐसी होती है जिससे लोग कतराते हैं। उम्र के इस पड़ाव को आधे लोग बुढ़ापा ही मानने लगते हैं। वैसे तो ये मिड लाइफ नहीं होती, लेकिन 29 तक सब कुछ अच्छा लगता है और 30 आते ही मिड लाइफ क्राइसिस होने लगती है। कई लोग इस डर को कम करने के लिए कई तरह की चेक लिस्ट बनाते हैं। 30 के होने से पहले ये कर लेंगे, वो कर लेंगे, यहां घूम आएंगे, वहां घूम आएंगे कुछ तो अलग करके दिखाएंगे। पर क्या आपको लगता है कि वाकई जिंदगी में कुछ बदलता है?

मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता सकती हूं कि ऐसा कुछ नहीं होता है। आपका 30वां जन्मदिन बस एक तारीख होती है जो आती है और निकल जाती है। पर अगर आप तीस की हो चुकी हैं या होने वाली हैं तो आपको इन चीज़ों के बारे में जान लेना चाहिए। ये मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है जो मैंने फील किया है।

30 की उम्र में सिंगल होना समाज के गले नहीं उतरता

घर वालों को ये लगता है कि अब इसकी शादी कर देनी चाहिए, दोस्तों की शादी हो रही होती है और कुछ के तो बच्चे भी हो रहे होते हैं। रिश्तेदारों की जिंदगी का सबसे बड़ा काम ये होता है कि आपकी शादी क्यों नहीं हुई इसे पूछा जाए और आपके लिए रिश्ते बताए जाएं। कई लड़कियों को इस दौरान बहुत ज्यादा एंग्जाइटी होने लगती है और कुछ पर तो लड़के ढूंढने का टॉर्चर और अरेंज मैरिज के लिए लड़कों से मिलने की परेशानी होती है। पर ये नॉर्मल है जो हर लड़की को आजकल झेलना पड़ता है। यकीन मानिए ये बिल्कुल नॉर्मल है और आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

how to deal with turning  pressure

इस दौरान खुद को गलत ना समझें। आप में कोई कमी नहीं बल्कि ये दिक्कत समाज की है जो आपको बार-बार फोर्स कर रहा है।

इसे जरूर पढ़ें- मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स का मेरा एक्सपीरियंस बहुत कुछ सिखा गया

आपके फाइनेंस की जिम्मेदारी आपको ही लेनी होगी

अब इसे या तो आप आराम से समझ सकती हैं या फिर पैसे-पैसे की बचत करने के बाद भी अपने खाली अकाउंट को देखकर समझ सकती हैं। आपके फाइनेंस की जिम्मेदारी कोई और नहीं लेगा और भले ही आपकी शादी हो चुकी है या फिर नहीं, लेकिन आपको खुद ही इसे लेकर मेहनत करनी होगी। शादी होना या ना होना ये सब कुछ किसी भी हालत में फाइनेंस की जिम्मेदारी को कम नहीं करता। अगर आप फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हैं तो आपके लिए आगे चलकर काफी दिक्कत हो सकती है।(फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बनने के टिप्स)

यह विडियो भी देखें

इमोशनल अटैचमेंट कम करने का यही सही समय है

हो सकता है मेरे इस स्टेटमेंट से कई लोग नाराज़ हो जाएं, लेकिन ये उम्र ऐसी है जब आपको इमोशनल अटैचमेंट कम करने चाहिए ना कि बढ़ाने चाहिए। मैं जानती हूं कि इस समय आपको किसी ना किसी की जरूरत महसूस होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप इमोशनल अटैचमेंट बढ़ा लें। इस दौरान अगर किसी से इमोशनल अटैचमेंट हुआ और आपको धोखा मिला तो तकलीफ ज्यादा और कई दिनों तक रहती है। इस दौरान आपको अपनी कंपनी एन्जॉय करना सीखना होगा।

 and risks

सोशल मीडिया से दूर रहने की कोशिश करें

सोशल मीडिया में जो कुछ भी दिखता है वो सही हो ये जरूरी नहीं है। सोशल मीडिया आपको एंग्जाइटी दे सकता है और ये मैं पर्सनल एक्सपीरियंस से कह सकती हूं कि जो कुछ भी दिखता है वो सही नहीं होता है। लोग दिखावे में ज्यादा यकीन करते हैं, लेकिन 30 के बाद आपको ये फीलिंग आती है कि शायद आप में कोई कमी है जो सही लड़का नहीं मिल रहा, आपकी नई नौकरी नहीं मिल रही, कोई अच्छा काम आपके साथ हुआ ही नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया से थोड़ा सा दूर रहें।

इसे जरूर पढ़ें- पहली बार यूं हुआ मुझे बड़े होने का एहसास

आपका शरीर कमजोर हो रहा है और इसे मान लें

ऐसा लगता है जैसे 30 के होते ही शरीर ये बताने लगता है कि आप बूढ़ी हो रही हैं। आपको हैंग ओवर ज्यादा होता है, आपको कई जगहों पर दर्द ज्यादा होता है, आपको परेशानी भी ज्यादा होने लगती है और इम्यूनिटी वीक हो जाती है। ये बहुत ही आम है और नहीं आपके साथ कुछ अनोखा नहीं हो रहा है। मॉडर्न मेडिसिन का विकास होने से पहले लोग 30 पार होते ही कई बीमारियों के शिकार हो जाते थे और ये आपके शरीर का तरीका है आपको बताने का कि बॉस अब फिटनेस पर ध्यान देने का वक्त आ गया है।

30 सिर्फ एक उम्र है जिसके बारे में आपको ज्यादा ध्यान नहीं देना है। आपको खुद पर ध्यान देना है। अगर आप अपना ख्याल नहीं रखेंगी तो कोई आपका ख्याल नहीं रखेगा। और हां, एज इज जस्ट ए नंबर लेडीज।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।