herzindagi
geyser using tips

सर्दियां आने से पहले जान लें यह बात, कितनी देर तक करना चाहिए गीजर का इस्तेमाल...नुकसान से जाएंगी बच

क्या आप जानती हैं कि गीजर का इस्तेमाल कितनी देर करना चाहिए? क्या आप जानती हैं कि गीजर का ज्यादा इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं कि गीजर का इस्तेमाल कितनी देर और कैसे करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-11-04, 14:33 IST

दिवाली के बाद सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। सर्दियों का मौसम आते ही गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है। क्योंकि ठंडे पानी से नहाना, कपड़े और बर्तन धोना मुश्किल हो जाता है। घर में गर्म पानी का आनंद तो सभी लेना चाहते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं गीजर का ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक भी हो सकता है?

सर्दी के मौसम में हर काम के लिए गर्म पानी चाहिए होता है, जिसकी वजह से घंटों गीजर चलता रहता है। ज्यादा देर गीजर चलाने से कई परेशानियां हो सकती हैं। आज हम यहां उन्हीं परेशानियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो घंटों गीजर चलाने की वजह से हो सकती हैं।  

कितनी देर चलाना चाहिए गीजर? 

how to avoid geyser blast

बिजली के किसी भी अप्लायंस का घंटों इस्तेमाल करना नुकसानदायक होता है। फिर चाहे वह एसी हो या गीजर। हर अप्लायंस को लगातार इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी जाती है। सर्दियों के मौसम में हाई क्वालिटी गीजर को भी 1 या दो घंटे से ज्यादा लगातार ऑन नहीं रखना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: गर्म पानी वाली रॉड से भी लग सकता है करेंट, इस तरह से कभी ना करें इस्तेमाल

आज बाजार में कई ऑटोमैटिक और सेफ्टी फीचर से भरपूर गीजर आने लगे हैं, जो एक बार पानी गर्म होने के बाद स्विच ऑफ हो जाते हैं और इस्तेमाल के बाद ही ऑन होते हैं।

गीजर का ज्यादा इस्तेमाल क्यों है नुकसानदायक?

बिजली का बिल

गीजर को बिजली की ज्यादा खपत करने वाला अप्लाइंस माना जाता है। ऐसे में गीजर का घंटों लगातार इस्तेमाल करने से सीधा-सीधा असर बिजली के बिल पर आता है।  अगर आप बिजली का बिल कंट्रोल करना चाहती हैं, तो सर्दियों में गीजर को घंटों ऑन करके न रखें। गर्म पानी की जरूरत से पहले ही गीजर ऑन करें और इस्तेमाल के बाद स्विच ऑफ कर दें।

ओवर हीटिंग

हर गीजर की एक बार में कुछ ही लीटर पानी गर्म करने की क्षमता होती है। इसे उदाहरण के साथ समझें, अगर आपके घर में 5 या 10 लीटर की क्षमता वाला गीजर है, तो वह एक बार में सिर्फ इतना ही पानी गर्म कर पाएगा। जब तक आप यह 5 लीटर पानी निकाल नहीं लेते, तब तक वह उतना ही पानी खौलता रहता है। पानी को ज्यादा देर खौलाने या ओवर हीटिंग की वजह से गीजर के एलिमेंट या अन्य इंटरनल पार्ट्स में खराबी आ सकती है। गीजर के पार्ट्स में खराबी आपके लिए हजारों का खर्चा खड़ा कर सकती है।

यह विडियो भी देखें

दुर्घटना का खतरा

अगर आप घंटों गीजर का इस्तेमाल करती हैं, तो आज ही सावधान हो जाने की जरूरत है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह दुर्घटना की वजह भी बन सकता है। जी हां, लगातार गीजर का इस्तेमाल करने से ओवरहीटिंग की समस्या होती है। ओवर हीटिंग से गीजर के इंटरनल पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट या आग लगने की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में इस्तेमाल के समय ही गीजर ऑन करना चाहिए और जरूरत के बाद स्विच ऑफ कर देना चाहिए।

पानी की बर्बादी

अगर गीजर लगातार ऑन ही रहता है, तो यह पानी की बर्बादी की वजह भी बन सकता है। ऐसे में पानी की बर्बादी को रोकने और अन्य समस्याओं से बचने के लिए गीजर का बहुत सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहिए।

गीजर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान  

how long to keep geyser on to avoid loss

अगर आप सर्दियों के मौसम में गीजर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं, तो मौसम बदलने से पहले कुछ सावधानियों के बारे में जरूर जान लें। 

इसे भी पढ़ें: टंकी के पानी को ज्यादा देर तक कैसे रखें गर्म? सर्दियों के लिए बहुत काम के हैं ये टिप्स

  • नियमित जांच: सर्दियों के आने से पहले इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर अपने गीजर की जांच जरूर करवाएं। इसके अलावा भी गीजर की नियमित जांच करवाते रहें, जिससे किसी बड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े। 

  • खराब गीजर: अगर आपके गीजर में किसी भी तरह की समस्या आ रही है, तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। तुरंत ही इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर गीजर ठीक करवाएं। ऐसा इसलिए, क्योंकि खराब गीजर का इस्तेमाल करने से करंट, शार्ट सर्किट या अन्य किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

  • पानी रखें दूर: गीजर में भले ही पानी गर्म होता है, लेकिन यह एक बिजली अप्लायंस है। ऐसे में गीजर को पानी से दूर रखना चाहिए, नहीं तो यह खराब हो सकता है। 

  • वेंटिलेशन का रखें ध्यान: अगर आपने बाथरूम में गीजर लगवाया है, तो वेंटिलेशन का जरूर ध्यान रखें। गीजर को ओवरहीटिंग की समस्या से बचाने के लिए हवा और वेंटिलेशन जरूरी है। 

गीजर का इस्तेमाल कितनी देर और कैसे करना चाहिए, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।