herzindagi
image

Geyser रोज यूज करने के बाद भी सालों तक लगेगा नए जैसा, इन 7 आसान तरीकों से डबल कर सकती हैं इनकी लाइफ

गीजर कितने का आता है, इस समय सोशल मीडिया पर हर कोई यह सर्च कर रहा है, लेकिन ध्यान रखें। अगर आप गीजर खरीदने जा रही हैं, तो आपको उसे सेफली यूज करने का तरीका भी पता होना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-12-06, 12:01 IST

गीजर, सर्दियों में पानी गर्म करने का सबसे अच्छा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। पहले लोग पानी गर्म करने के लिए अलग-अलग तरह के जुगाड़ ढूंढते थे। किसी के घर में Heating Rod का इस्तेमाल होता था, तो कहीं गैस पर बड़े बर्तन रखकर पानी गर्म किया जाता था। आज भी कई घरों में गांवों और कस्बों में तो लकड़ी के चूल्हे या अंगीठी पर रखकर पानी गर्म किया जाता है। लेकिन शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतों में रहने वाले लोगों को लिए यह संभव नहीं है। ऐसे में सर्दियों में गीजर एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल लोग हर रोज करते हैं। अगर आप भी रोज यूज करती हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इसे सही से इस्तेमाल नहीं करेंगी, तो इसी सीजन में खराब हो जाएगा।

गीजर इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये गलती

गीजर को लगातार लंबे समय तक ऑन न रखें- अगर आप चाहती हैं कि गीजर जल्दी खराब न हो, तो आपको इसे लंबे समय तक ऑन नहीं रखना चाहिए। कई लोग, तब तक गीजर ऑन रखते हैं, जब तक घर के सभी मेंबर नहा न लें, हालांकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको बीच-बीच में गीजर को रेस्ट देते रहना चाहिए।

ध्यान रखें- कोशिश करें कि पानी गर्म होते ही गीजर बंद कर दें। आप ज्यादा से ज्यादा 8- 10 मिनट ही चालू रखें।

how to use geyser safely to make it last longerे

इसे भी पढ़ें- Extension Board Hacks: रूम हीटर का प्लग पुराने एक्सटेंशन बोर्ड में लगाना पड़ सकता है भारी, यूज करती हैं तो जान लें जरूरी जानकारी

पुराने या पतले वायर से गीजर न चलाएं

गीजर बिजली लोड ज्यादा लेता है, इसलिए पुराने या पतले वायरस की वजह से शॉर्ट सर्किट हो सकता है। आप गीजर की प्लग सही स्वीच में लगाए। इससे गीजर जल्दी खराब नहीं होता।
गीजर ऑटो कट वाला रखें। यह फीचर सबसे ज्यादा जरूरी होता है। गीजर खरीद रहे हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए। इससे अगर पानी ज्यादा गर्म हो जाता है, तो गीजर अपने आप बंद हो जाता है। अगर आपके घर के गीजर में यह ऑप्शन नहीं है, तो आपको समय का ध्यान रखना चाहिए। 10 मिनट बाद पानी चेक कर के गीजर बंद कर देना चाहिए।

इसे भी पढे़ं- Electric Kettle खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? जानिए सर्दियों में कौन सा फीचर लगता है सबसे जरूरी

हर साल सर्विस जरूर कराएं

जिस तरह आप एसी की सर्विस हर साल करवाते हैं, इसी तरह आपको गीजर की सर्विस भी हर साल करवानी चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे गीजर की लाइफ अच्छी चलती है। ज्यादातर लोग गीजर को सालों तक बिना सर्विस चलाते रहते हैं, इससे सैल्ट जमा होकर टैंक खराब होने लगता है। इसलिए आपको भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

how to use geyser safely to make it last longerे्

इसे भी पढे़ं- Water Geyser खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? बिजली बचाने से लेकर ऑटो कट सिस्टम तक ये 5 सेफ्टी फीचर जरूर देखें

बिना पानी के गीजर न चलाएं

कई बार टंकी में पानी नहीं होता और लोग इस बात का ध्यान रखें बिना ही, गीजर ऑन कर देते हैं। ऐसे में बिना पानी के गीजर गर्म होता रहता है, जो खतरनाक है। इसलिए पानी चेक करने के बाद ही गीजर ऑन करें।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।