herzindagi
How to correctly use immersive rods

गर्म पानी वाली रॉड से भी लग सकता है करेंट, इस तरह से कभी ना करें इस्तेमाल

वाटर हीटर बहुत ज्यादा किफायती होता है, लेकिन यह बहुत ही ज्यादा रिस्की भी होता है। ऐसे में अगर आप भी घर पर इसका इस्तेमाल करती हैं, तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। 
Editorial
Updated:- 2023-11-17, 12:02 IST

सर्दियों के मौसम में हमेशा ही गर्म पानी की जरूरत पड़ती रहती है। अब हर वक्त गैस में पानी गर्म किया जाए या फिर किसी वजह से गीजर चलाया जाए यह मुमकिन नहीं है। ऐसे में हीटिंग रॉड का इस्तेमाल कई भारतीय घरों में होता है। यह सस्ता और तेज तरीका है जिससे पानी झटपट गर्म किया जा सकता है। पर एक समस्या यह भी है कि ये हीटिंग रॉड सुरक्षित नहीं होती। बच्चों का इस्तेमाल करना तो दूर इन हीटिंग रॉड्स के बड़ों को भी करंट लग सकता है। ऐसी स्थिति में आपको यह समझना होगा कि इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है। 

इमर्शन रॉड्स का इस्तेमाल करते वक्त सिर्फ यही ध्यान नहीं रखना होता कि कहीं वायर में कोई शॉर्टेज ना हो। आपको यह भी ध्यान रखना होता है कि कहीं किसी अन्य तरह से करंट लगने की गुंजाइश तो नहीं हो रही। इमर्शन रॉड्स के कारण कई बार शॉर्ट सर्किट होने की गुंजाइश भी रहती है। ऐसे में इनका इस्तेमाल करते समय आपको इन बातों का हमेशा ध्यान रखना है। 

वाटर हीटर को स्विच बंद करने के बाद तुरंत ना हटाएं

अधिकतर लोग जिन्हें वाटर हीटर से करंट लगता है वह एक गलती के कारण होता है। अधिकतर लोग समझते हैं कि स्विच को बंद कर दिया है, तो मतलब करंट नहीं लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। स्विच बंद करने के 10-15 सेकंड बाद तक भी वाटर हीटर में करंट बना रहता है। पानी के जरिए बिजली बहुत तेजी से फैलती है और ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपनी सुरक्षा जरूर बनाए रखें। अगर आपने वाटर हीटर का स्विच बंद भी कर दिया है, तो भी आपको कम से कम 10-15 सेकंड के लिए पानी या हीटर को छूने से बचना चाहिए। 

immersion rod and its issues

गलती से भी कभी आप पानी का तापमान नापने के लिए बाल्टी में तब हाथ ना डालें जब हीटर उसके अंदर हो। आपको हीटर को निकालने के बाद ही पानी में हाथ डालना है। 

इसे जरूर पढ़ें- वाटर हीटर रॉड खरीदने से पहले आप भी रखें इन बातों का ध्यान

आधी बाल्टी पानी में कभी ना इस्तेमाल करें हीटर

इमर्शन रॉड के साथ समस्या यह होती है कि आप इन्हें करंट के डर से मेटल के बर्तन में लगा नहीं सकते और प्लास्टिक की बाल्टी को यह पिघला सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह जरूरी है कि आप अपनी बाल्टी को पूरा भरें और उसके बाद ही रॉड का इस्तेमाल करें। इसके साथ यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि कहीं आपकी बाल्टी में किसी भी तरह से इमर्शन रॉड टच तो नहीं हो रही है।  

यह विडियो भी देखें

कई बार रॉड का हैंडल टूट जाता है जिसके कारण यह बाल्टी से टच करने लगती है। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि बाल्टी कहीं किसी भी तरह से पिघलना ना शुरू हो। इमर्शन रॉड्स बहुत रिस्की होती हैं इसलिए आपको थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है। 

immersive rods and usage

हमेशा इलेक्ट्रिसिटी स्विच का ध्यान रखें  

इमर्शन रॉड्स के जरिए करंट बहुत जल्दी लग सकता है। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान हमेशा रखना है कि कहीं गलती से भी उसे ऐसे स्विच में ना लगाया जाए जो लूज हो या फिर जिसका कोई वायर निकल रहा हो। ऐसे में करंट लगने का रिस्क बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।  

 

इसे जरूर पढ़ें- Best Water Heater Brand In India: इन टॉप 10 वाटर हीटर में क्वालिटी से नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज, कीमत सुन लोग हुए सरप्राइज 

इमर्शन रॉड खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें 

  • ये रॉड्स गीजर की तरह ऑटो कट नहीं होते हैं इसलिए आपको इन्हें मैनुअल स्विच ऑफ करने का ध्यान रखना होगा। 
  • ओवरहीटिंग की समस्या इनमें बहुत ज्यादा होती है इसलिए आपको बिना किसी बात के अपने इमर्शन रॉड्स को चलाकर नहीं रखना चाहिए। 
  • हमेशा ब्रांडेड रॉड की खरीदें। 
  • रॉड को कभी भी पानी में डालने से पहले गर्म ना करें। उसे हमेशा पानी में डालने के बाद ही स्विच ऑन करें। 
  • अगर रॉड का वायर किसी भी कारण से कट गया है, तो उसे रिप्लेस किए बिना यूज ही ना करें।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image credit: Amazon/ ebay

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।