herzindagi
What are the safety precautions for electric geysers?

बाथरूम में Geyser लगवाते और इस्तेमाल करते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना घट सकती हैं बड़ी घटना

Electric Geyser Safety Tips: अगर आपके बाथरूम में गीजर लगा हुआ है, तो इसे इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप छोटी-छोटी चीजों को अनदेखा करेंगे, तो बड़ी घटना घट सकती है। नीचे जानें इसे लगवाते और इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Editorial
Updated:- 2025-12-03, 17:52 IST

How to safely use a geyser: सर्दियों के मौसम में गीजर घर की सबसे जरूरी चीज बन जाता है, जो ठंडे पानी को कुछ ही देर में गर्म कर देता है। हालांकि इस उपकरण की गलत इंस्टॉलेशन के कारण एक बड़ा खतरा भी हो सकता है। बता दें कि गीजर बिजली और पानी, दोनों का इस्तेमाल करता है। अब ऐसे में जितना जरूरी इसका इस्तेमाल करना है उससे कहीं ज्यादा इसे इस्तेमाल करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना है। वरना नजर हटी और दुर्घटना घटी वाली स्थिति बन सकती है। अब ऐसे में इसके इस्तेमाल से बिजली का झटका, शॉर्ट सर्किट या गैस गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव, जानलेवा हो सकती हैं। अगर आप भी गीजर लगवा रहे हैं या फिर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नीचे बताई गई 5 बातों का ध्यान अवश्य रखें।

सही इंस्टॉलेशन और अर्थिंग (Proper Installation and Earthing)

 geyser use karte waqt kin bato ka dhyan rakhe

गीजर को हमेशा किसी अच्छे इलेक्ट्रीशियन से ही लगवाएं। गलत इंस्टॉलेशन से बिजली का झटका लगने का खतरा बढ़ जाता है। इस बात का खास ध्यान रखें कि बाथरूम के वायरिंग सिस्टम में सही अर्थिंग है। गीजर को ऊंचाई पर फिट कराएं ताकि उसकी मोटर या बिजली के हिस्से सीधे पानी के संपर्क में न आएं।

इसे भी पढ़ें-Geyser Tank Cleaning Hacks: सर्दी आते ही गीजर टैंक को साफ कराने में लग जाते हैं हजारों रुपये, तो इस बार घर पर मिनटों में ऐसे चमकाएं

प्रेशर रिलीफ वाल्व की जांच (Pressure Relief Valve)

गीजर में पानी गर्म होने पर उसका दबाव बढ़ जाता है। अब ऐसे में प्रेशर रिलीफ वाल्व इसी प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए लगाया जाता है। अब ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि आपका गीजर चालू हालत में है और PRV सही ढंग से काम कर रहा है। यदि PRV खराब हो जाए, तो गीजर के टैंक में अत्यधिक दबाव बन सकता है, जिससे वह फट भी सकता है। इसके कारण समय-समय पर PRV की जांच करते रहें।

बिजली के स्विच को बाथरूम के बाहर रखें (External Electric Switch)

गीजर का मेन ऑन/ऑफ स्विच हमेशा बाथरूम के बाहर या ऐसी जगह पर सेट करवाएं, जहां नहाते समय आपके गीले हाथ उस तक न पहुंचें। साथ ही गीले हाथों से स्विच को छूने पर बिजली का झटका लगने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।  गीजर को चालू करने के बाद, नहाने से पहले स्विच को बंद कर दें।

गैस गीजर के लिए वेंटिलेशन (Ventilation for Gas Geysers)

Ventilation for Gas Geysers

यदि आप गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं, तो खास ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि गैस गीजर जलने पर कार्बन मोनोऑक्साइड नामक एक गैस निकलती है। अब ऐसे में गैस गीजर को हमेशा बाथरूम में ऐसी जगह लगवाए, जहां पर्याप्त वेंटिलेशन हो ।

इसे भी पढ़ें- ठिठुरती सर्दी में अब नहीं चाहिए Geysers! छत की टंकी में लगाइए ये देसी जुगाड़, हर नल से मिलेगा गर्म पानी; बिजली बिल भी आएगा जीरो

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।