बालकनी घर का वो कोना होता है जो सबसे सुंदर भी बनाया जा सकता है और सबसे बदसूरत भी लग सकता है। बालकनी के साथ एक दिक्कत ये है कि इसकी सफाई आसान नहीं होती। बाहर की धूल-मिट्टी, चिड़िया-कबूतर और फिर हमारा फैलाया हुआ कचरा सब गंदगी का कारण बनते हैं। अगर बालकनी में पौधे रखे हैं तब तो ये और भी बड़ी दिक्कत होती है क्योंकि पौधों की मिट्टी और कीड़े-मकोड़े भी बालकनी को गंदा करते हैं। गर्मियों में तो चलिए पानी डालकर आप इसे अच्छे से साफ कर लें, लेकिन सर्दियों में पानी को हाथ लगाने का भी मन नहीं करता है।
तो ऐसे में क्यों ना हम कुछ हैक्स का इस्तेमाल करें जो सर्दियों में हमारी बालकनी को ठीक से साफ कर देंगे। तो चलिए आज हम उन्हीं हैक्स की बात करते हैं और आपको आपकी बालकनी को साफ करने के कुछ टिप्स बताते हैं।
ये काम किसी भी मौसम में आपके काम आएगा। आपको सबसे पहले करना ये है कि अपनी बालकनी के सामान को साफ करना है। वैसे अगर पौधे वगैरह रखे हैं तो शायद ये मुमकिन ना हो, लेकिन फिर भी कोशिश करें कि बड़ा सामान तो अलग कर ही लिया जाए। बालकनी में सफाई का पहला नियम यही होना चाहिए क्योंकि इससे आसानी से सफाई हो सकती है। बालकनी में रेलिंग के नीचे और कॉर्नर्स में काफी गंदगी जमा हो जाती है और अगर आप सामान हटाए बिना इसे क्लीन करने की कोशिश करेंगी तो ये गंदगी ठीक से साफ नहीं होगी। इसलिए कोशिश करें कि सामान को रिमूव कर लें।
इसे जरूर पढ़ें- इन छोटे-छोटे आईडियाज की मदद से सजाएं अपनी बालकनी
जब बात रेलिंग की हो तो काफी हद तक उसके मटेरियल पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे साफ करेंगे। उदाहरण के तौर पर लोहे की रेलिंग को साबुन के पानी से साफ किया जा सकता है, लेकिन अगर आप साबुन के पानी का इस्तेमाल फाइबर वाली या फिर ट्रांसपेरेंट लुक वाली रेलिंग को साफ करने के लिए करेंगी तो उसके निशान रह जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
मेटल और फाइबर को तो आसानी से साफ किया जा सकता है, लेकिन अगर बालकनी कांच की है तो तरीका थोड़ा अलग होना चाहिए।
अगर आपको बालकनी का दरवाजा और उसकी सीलिंग साफ करनी है तो सबसे आसान तरीका है फ्लोर ब्लीच का इस्तेमाल करें। बालकनी की सीलिंग तो इतनी गंदी होगी नहीं इसलिए आप लॉन्ग ब्रश से उसे साफ कर सकती हैं, लेकिन साबुन के पानी से धोने की जगह अगर फ्लोर ब्लीच का इस्तेमाल करेंगी तो ये काम ज्यादा आसान हो जाएगा।
हां, फ्लोर ब्लीच का इस्तेमाल करते समय ग्लव्ज जरूर पहन लें। कई लोगों को इससे आंखों में भी तकलीफ होती है तो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही सफाई करें।
इसे जरूर पढ़ें- बालकनी गार्डनिंग के दौरान होने वाली समस्याओं को यूं करें दूर
अगर बालकनी में नॉर्मल फ्लोर नहीं है और टाइल्स या फिर वुडन फ्लोरिंग है तो आप नॉर्मली फ्लोर ब्लीच का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। इससे फ्लोर खराब होता है।
कॉन्क्रीट फ्लोर की सफाई करना भी बहुत आसान है। इसके लिए आप बाईकार्बोनेट सोडा और ब्लीच मिलाकर एक DIY क्लीनर तैयार करें। इसके बाद आप अपने फ्लोर की सफाई करें। ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल करते समय मास्क जरूर पहनें।
इसे 30 मिनट तक अपने फ्लोर पर रहने दें और उसके बाद पानी से साफ करें।
बालकनी की सफाई के ये तरीके काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। आप इन्हें ट्राई करें और असर देखें। आप अपनी बालकनी की सफाई के लिए किस तरह के टिप्स अपनाती हैं? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।