दुनिया के सबसे महंगी लक्जरी आइटम्स बनाने वाली ये कंपनी खोल रही है cafe और restaurant

Louis Vuitton ब्रांड अपने बेहतरीन लग्जरी आइटम्स के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। 

 

french company louis vuitton opening cafe
french company louis vuitton opening cafe

विश्व में ऐसे कई ब्रांड है जो अपने बेहतरीन लग्जरी आइटम्स बनाने के लिए जाने जाते हैं। इन ब्रांडो के सामान बेस्ट क्वालिटी के होते ही है, साथ में ये बहुत महंगे भी होते हैं। Louis Vuitton भी एक ऐसा ही ब्रांड हैं जो विश्व के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड में शामिल है, और इस ब्रांड के सामान लगभग लाखों और करोड़ों रुपया से स्टार्ट होते हैं। बॉलीवुड में आपको ऐसे कई एक्ट्रेस मिल जाएंगी जो इसी कंपनी के सामान कैरी करती है-

इसे भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा कम नहीं है किसी स्टाइल आइकन से, आप भी देखें ये वायरल तस्वीरें

french company louis vuitton opening cafe and restaurant inside

source: google

Louis Vuitton अपने बेहतरीन लग्जरी आइटम्स के लिए चर्चा में तो बना ही रहता है साथ में ये कुछ और चीजों के लिए भी खबरों में बना रहता है। हाल में इस इस ब्रांड ने ये घोषणा किया है कि बहुत ही जल्द एक कैफे और रेस्टोरेंट खोलने वाले हैं जिसे लेकर Louis Vuitton खबरों में बना हुआ है। Louis Vuitton अपने लक्जरी घड़ी, ज्वेलरी, बैग्स और चश्मा के लिए जाना जाता है।

फ़्रांस की इस ब्रांड ने पिछले कई सालों से लग्जरीआइटम्स के लिए पूरे दुनिया में फेमस हो रहा है। ऐसे में जब ये अपना खुद का कैफ़े और रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है तो इन पर लगभग पूरी दुनिया की नज़र है। इस कैफ़े में वो तमाम सुविधाएं मिलने वाली है जो एक फाइव स्टार होटल में मिलती है।

french company louis vuitton opening cafe and restaurant inside

इस कैफ़े को ईमारत के सबसे टॉप पर बनाया गया है। जहां से शहर के तमाम दृश्य का लुफ्त उठाया जा सकत है। इस कैफ़े और होटल में तकरीबन वो सभी फूड्स मिलने वाले हैं लोगों कोम पसंद हो। इस कंपनी ने अपने कैफ़े का नाम Le Café V और होटल का नाम Sugalabo V रखा है।

वही एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहां जा रहा है कि Louis Vuitton बहुत ही जल्द अपना दूसरा कैफे ओपन करने वाला है। Le Café V और Sugalabo V दोनों शनिवार 15 फरवरी 2020 को खुलने की बात कही जा रही है।

french company louis vuitton opening cafe and restaurant inside

आपके जानकारी के लिए बता दे कि बॉलीवुड में ऐसी कोई एक्ट्रेस नहीं थी, जिन्हें इस कंपनी ने अपना चेहरा बनया हो। लेकिन हाल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऐसी पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी जिसे Louis Vuitton ने अपने ब्रांड के लिए चुना है। Louis Vuitton ने दीपिका को प्री-फल 2020 कैंपेन के लिए अपना चेहरा चुना है।

इसे भी पढ़ें:पार्टी में कंगना ने इन हेयरस्टाइल्स को बनाएं अपने लुक का हिस्सा


इसके बाद दीपिका ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर किया और Louis Vuitton का शुक्रिया बोलते हुए नज़र आई थी। दीपिका ने जैसे ही इस खुशी पर पोस्ट शेयर किया, उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ने शुभकामनएं दी और कहां 'इट्स टाइम्स तो फ्लाई'।

विश्व में ऐसे कई ब्रांड है जो अपने बेहतरीन लग्जरी आइटम्स बनाने के लिए जाने जाते हैं। इन ब्रांडो के सामान बेस्ट क्वालिटी के होते ही है, साथ में ये बहुत महंगे भी होते हैं। Louis Vuitton भी एक ऐसा ही ब्रांड हैं जो विश्व के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड में शामिल है, और इस ब्रांड के सामान लगभग लाखों और करोड़ों रुपया से स्टार्ट होते हैं। बॉलीवुड में आपको ऐसे कई एक्ट्रेस मिल जाएंगी जो इसी कंपनी के सामान कैरी करती है-

इसे भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा कम नहीं है किसी स्टाइल आइकन से, आप भी देखें ये वायरल तस्वीरें

french company louis vuitton opening cafe and restaurant inside

source: google

Louis Vuitton अपने बेहतरीन लग्जरी आइटम्स के लिए चर्चा में तो बना ही रहता है साथ में ये कुछ और चीजों के लिए भी खबरों में बना रहता है। हाल में इस इस ब्रांड ने ये घोषणा किया है कि बहुत ही जल्द एक कैफे और रेस्टोरेंट खोलने वाले हैं जिसे लेकर Louis Vuitton खबरों में बना हुआ है। Louis Vuitton अपने लक्जरी घड़ी, ज्वेलरी, बैग्स और चश्मा के लिए जाना जाता है।

फ़्रांस की इस ब्रांड ने पिछले कई सालों से लग्जरीआइटम्स के लिए पूरे दुनिया में फेमस हो रहा है। ऐसे में जब ये अपना खुद का कैफ़े और रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है तो इन पर लगभग पूरी दुनिया की नज़र है। इस कैफ़े में वो तमाम सुविधाएं मिलने वाली है जो एक फाइव स्टार होटल में मिलती है।

french company louis vuitton opening cafe and restaurant inside

इस कैफ़े को ईमारत के सबसे टॉप पर बनाया गया है। जहां से शहर के तमाम दृश्य का लुफ्त उठाया जा सकत है। इस कैफ़े और होटल में तकरीबन वो सभी फूड्स मिलने वाले हैं लोगों कोम पसंद हो। इस कंपनी ने अपने कैफ़े का नाम Le Café V और होटल का नाम Sugalabo V रखा है।

वही एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहां जा रहा है कि Louis Vuitton बहुत ही जल्द अपना दूसरा कैफे ओपन करने वाला है। Le Café V और Sugalabo V दोनों शनिवार 15 फरवरी 2020 को खुलने की बात कही जा रही है।

french company louis vuitton opening cafe and restaurant inside

आपके जानकारी के लिए बता दे कि बॉलीवुड में ऐसी कोई एक्ट्रेस नहीं थी, जिन्हें इस कंपनी ने अपना चेहरा बनया हो। लेकिन हाल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऐसी पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी जिसे Louis Vuitton ने अपने ब्रांड के लिए चुना है। Louis Vuitton ने दीपिका को प्री-फल 2020 कैंपेन के लिए अपना चेहरा चुना है।

इसे भी पढ़ें:पार्टी में कंगना ने इन हेयरस्टाइल्स को बनाएं अपने लुक का हिस्सा


इसके बाद दीपिका ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर किया और Louis Vuitton का शुक्रिया बोलते हुए नज़र आई थी। दीपिका ने जैसे ही इस खुशी पर पोस्ट शेयर किया, उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ने शुभकामनएं दी और कहां 'इट्स टाइम्स तो फ्लाई'।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP