पार्टी में कंगना ने इन हेयरस्टाइल्स को बनाएं अपने लुक का हिस्सा

अगर आप पार्टी में ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो कंगना रनौत के इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई करें।

kangana ranaut hairstyle ideas m
kangana ranaut hairstyle ideas m

आमतौर पर लड़कियां हमेशा ही बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, लेकिन हर किसी के लिए महंगे-महंगे कपड़े व एसेसरीज खरीद पाना संभव नहीं होता। अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिखना चाहती हैं, लेकिन डिजाइनर कपड़े खरीद पाना आपके बस से बाहर है तो परेशान ना हों। जरूरी नहीं है कि आप हर बार डिजाइनर कपड़े ही पहनें। आप उनकी तरह हेयरस्टाइल बनाकर भी एक सेलिब्रिटी जैसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। किसी भी लड़की के लुक को निखारने में सिर्फ कपड़ों का ही नहीं, बल्कि मेकअप और हेयरस्टाइल का भी अहम् रोल होता है। अगर आपकी हेयरस्टाइलिंग अच्छी हो तो सिंपल से आउटफिट में भी आप स्टाइलिश दिख सकती हैं।

ऐसी ही एक अदाकारा है कंगना रनौता। कंगना की फिल्म पंगा हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग का जलवा फिर से देखने को मिला। वैसे कंगना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-कंगना जल्द ही कर सकती हैं शादी, अपने पार्टनर के बारे में कही ये बातें!

अगर आप कंगना को पसंद करती हैं और उनके जैसा ही दिखना चाहती हैं तो कंगना के हेयरस्टाइल्स को आसानी से ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं कंगना के कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल लुक्स-

स्लीक पोनीटेल लुक

kangana ranaut hairstyle ideas sleek ponytail

आमतौर पर लड़कियां पोनीटेल को एक बोरिंग लुक मानती हैं, लेकिन इस लुक में कंगना ने पोनीटेल को एक स्लीक लुक में कैरी किया है। चूंकि कंगना के बाल नेचुरली कर्ली हैं तो ऐसे में उनका यह स्लीक पोनीटेल स्टाइल देखने में काफी अच्छा लग रहा है।

नेचुरल कर्ल्स

kangana ranaut hairstyle ideas natural curls

आजकल लड़कियां ओपन हेयर रखना काफी पसंद करती हैं। कंगना ने भी इस लुक में हेयर्स को ओपन रखा है। इस लुक में कंगना के नेचुरल कर्ल्स लुक उन्हें काफी ब्यूटीफुल लुक दे रहे हैं। अगर आपके हेयर्स भी कंगना की तरह कर्ली हैं, तो आप उन्हें आसानी से फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

लो बन

kangana ranaut hairstyle ideas low bun

इस लुक में कंगना ने साड़ी के साथ लो बन बनाया है। इस बन की खास बात यह है कि कंगना ने बालों से बन बनाने से पहले बालों को स्ट्रेट नहीं किया, बल्कि कर्ली हेयर्स से ही बन बनाया है।

ब्रेडेड बन

kangana ranaut hairstyle ideas braided bun

इस लुक में भी कंगना ने लो बन ही बनाया है। हालांकि इस बार उन्होंने पहले बालों को स्ट्रेट किया है। इतना ही नहीं, इस लुक में कंगना ने पहले बालों से ब्रेड बनाया है और उसके बाद उसे बन लुक दिया है। कंगना का यह बन स्टाइल पार्टी में आसानी से बनाया जा सकता है।

स्ट्रेट हेयर

kangana ranaut hairstyle ideas straight hair

इन दिनों ओपन हेयर का काफी चलन है और आप इसमें भी काफी कुछ कर सकती हैं। जैसे इस लुक में कंगना ने मिडिल पार्टिंग के साथ स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल कैरी किया है। कंगना के बाल यूं तो कर्ली हैं, लेकिन सूट सलवार के साथ उन्होंने स्ट्रेट हेयर लुक चुना। यह हेयरस्टाइल सिंपल होने के बावजूद काफी एलीगेंट लगता है।

हाई बन

kangana ranaut hairstyle ideas high bun

कर्ली हेयर्स में हाई बन बनाना भी काफी अच्छा आईडिया है। कंगना अक्सर हाई बन हेयरस्टाइल में नजर आती हैं। इस लुक में भी कंगना ने सूट के साथ हाई बन बनाया है, जो उन पर काफी जंच रहा है।

इसे जरूर पढ़ें-कर्ली हेयर को मैनेज करना नहीं होगा मुश्किल, अगर रखेंगी इन 4 बातों का ध्यान

स्ट्रेट हेयर विद एसेसरीज

kangana ranaut hairstyle ideas accessories

अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो आप हेयरस्टाइल के साथ फंकी हेयरएसेसरीज का इस्तेमाल करें। इस लुक में कंगना ने स्ट्रेट ओपन हेयर लुक रखा है, लेकिन अपने लुक को इंटरस्टिंग बनाने के लिए बेहद यूनिक हेयरबैंड का इस्तेमाल किया है। यह हेयरबैंड उनके लुक को काफी स्पाइस अप कर रहा है।

आमतौर पर लड़कियां हमेशा ही बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, लेकिन हर किसी के लिए महंगे-महंगे कपड़े व एसेसरीज खरीद पाना संभव नहीं होता। अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिखना चाहती हैं, लेकिन डिजाइनर कपड़े खरीद पाना आपके बस से बाहर है तो परेशान ना हों। जरूरी नहीं है कि आप हर बार डिजाइनर कपड़े ही पहनें। आप उनकी तरह हेयरस्टाइल बनाकर भी एक सेलिब्रिटी जैसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। किसी भी लड़की के लुक को निखारने में सिर्फ कपड़ों का ही नहीं, बल्कि मेकअप और हेयरस्टाइल का भी अहम् रोल होता है। अगर आपकी हेयरस्टाइलिंग अच्छी हो तो सिंपल से आउटफिट में भी आप स्टाइलिश दिख सकती हैं।

ऐसी ही एक अदाकारा है कंगना रनौता। कंगना की फिल्म पंगा हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग का जलवा फिर से देखने को मिला। वैसे कंगना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-कंगना जल्द ही कर सकती हैं शादी, अपने पार्टनर के बारे में कही ये बातें!

अगर आप कंगना को पसंद करती हैं और उनके जैसा ही दिखना चाहती हैं तो कंगना के हेयरस्टाइल्स को आसानी से ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं कंगना के कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल लुक्स-

स्लीक पोनीटेल लुक

kangana ranaut hairstyle ideas sleek ponytail

आमतौर पर लड़कियां पोनीटेल को एक बोरिंग लुक मानती हैं, लेकिन इस लुक में कंगना ने पोनीटेल को एक स्लीक लुक में कैरी किया है। चूंकि कंगना के बाल नेचुरली कर्ली हैं तो ऐसे में उनका यह स्लीक पोनीटेल स्टाइल देखने में काफी अच्छा लग रहा है।

नेचुरल कर्ल्स

kangana ranaut hairstyle ideas natural curls

आजकल लड़कियां ओपन हेयर रखना काफी पसंद करती हैं। कंगना ने भी इस लुक में हेयर्स को ओपन रखा है। इस लुक में कंगना के नेचुरल कर्ल्स लुक उन्हें काफी ब्यूटीफुल लुक दे रहे हैं। अगर आपके हेयर्स भी कंगना की तरह कर्ली हैं, तो आप उन्हें आसानी से फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

लो बन

kangana ranaut hairstyle ideas low bun

इस लुक में कंगना ने साड़ी के साथ लो बन बनाया है। इस बन की खास बात यह है कि कंगना ने बालों से बन बनाने से पहले बालों को स्ट्रेट नहीं किया, बल्कि कर्ली हेयर्स से ही बन बनाया है।

ब्रेडेड बन

kangana ranaut hairstyle ideas braided bun

इस लुक में भी कंगना ने लो बन ही बनाया है। हालांकि इस बार उन्होंने पहले बालों को स्ट्रेट किया है। इतना ही नहीं, इस लुक में कंगना ने पहले बालों से ब्रेड बनाया है और उसके बाद उसे बन लुक दिया है। कंगना का यह बन स्टाइल पार्टी में आसानी से बनाया जा सकता है।

स्ट्रेट हेयर

kangana ranaut hairstyle ideas straight hair

इन दिनों ओपन हेयर का काफी चलन है और आप इसमें भी काफी कुछ कर सकती हैं। जैसे इस लुक में कंगना ने मिडिल पार्टिंग के साथ स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल कैरी किया है। कंगना के बाल यूं तो कर्ली हैं, लेकिन सूट सलवार के साथ उन्होंने स्ट्रेट हेयर लुक चुना। यह हेयरस्टाइल सिंपल होने के बावजूद काफी एलीगेंट लगता है।

हाई बन

kangana ranaut hairstyle ideas high bun

कर्ली हेयर्स में हाई बन बनाना भी काफी अच्छा आईडिया है। कंगना अक्सर हाई बन हेयरस्टाइल में नजर आती हैं। इस लुक में भी कंगना ने सूट के साथ हाई बन बनाया है, जो उन पर काफी जंच रहा है।

इसे जरूर पढ़ें-कर्ली हेयर को मैनेज करना नहीं होगा मुश्किल, अगर रखेंगी इन 4 बातों का ध्यान

स्ट्रेट हेयर विद एसेसरीज

kangana ranaut hairstyle ideas accessories

अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो आप हेयरस्टाइल के साथ फंकी हेयरएसेसरीज का इस्तेमाल करें। इस लुक में कंगना ने स्ट्रेट ओपन हेयर लुक रखा है, लेकिन अपने लुक को इंटरस्टिंग बनाने के लिए बेहद यूनिक हेयरबैंड का इस्तेमाल किया है। यह हेयरबैंड उनके लुक को काफी स्पाइस अप कर रहा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP