वैसे तो फ्लाइट में जाना बहुत ही रोमांचक होता है। हवा में उड़ान भरना और एक अलग एक्सपीरियंस को महसूस करना काफी अच्छा लगता है। अगर आप पहले फ्लाइट में नहीं गए हैं तो आपको पता होगा कि इससे जुड़े कई नियम होते हैं।
ऐसे नियम भी फ्लाईट से जुड़े हुए होते हैं जिनमें आपको अपने सामान से लेकर अपने पहनावे तक में बहुत ध्यान देना पड़ता है। फ्लाइट में कुछ खाने की चीजों को भी ले जाना कानूनन अपराध माना जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आप कौन सी खाने की चीजें फ्लाइट में सफर करते समय नहीं ले जा सकती हैं।
1)कैन्ड फूड्स
आपको बता दें कि कैन्ड फूड्स पूरी तरह से फ्लाइट में प्रतिबंधित है। अगर आप अपने साथ कैन्ड फूड कैरी करती हैं तो आपको स्क्रीनिंग काउंटर पर रोका जा सकता है। कैन्ड फूड्स सील होने के बावजूद 100 एमएल की मात्रा से ज्यादा होता है तो ऐसे में कैन्ड फूड कैरी करने से आपको बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : हर मां के लिए जरूर हैं ये ट्रैवल टिप्स
2)नुटेला
नुटेला चाहे आपको कितना ही पसंद क्यों ना हो पर आप इसे फ्लाइट में लेकर नहीं ले जा सकती हैं। फ्लाइट में 100ml का नियम बहुत सख्त होता है। ऐसे में अगर आप 100ml से अधिक की नटेला की बॉटल को लेकर जाती हैं तो आपको बता दें कि ऐसा करना फ्लाइट में प्रतिबंधित है।(कभी सोचा भी नहीं था इतनी लंबी उड़ान भरूंगी, बहुत खास है मेरा पहला फ्लाइट का एक्सपीरियंस)
3)सूप
आपको बता दें कि फ्लाइट में किसी भी तरह का लिक्विड ले जाने पर बैन है। इसी कारण से सूप पर भी बैन है। सूप को ले जाना भी बहुत मुश्किल होता है क्योंकि यह भी लिक्विड फॉर्म में होता है।(फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी न करें ये काम) यह बाकी सामान पर भी गिर सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा की इसे फ्लाइट में ना ले जाये।
4)शराब
शराब को लेकर जाना फ्लाइट में प्रतिबंधित होता है। अगर आपने ड्यूटी फ्री से वाइन या कोई भी लिकर की बोतल खरीदी है तो भी आप इसे सिर्फ कैरी कर सकते हैं। इस शराब को आप फ्लाइट में पी नहीं सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : ट्रैवल के लिए करें इस तरह से पैकिंग, एकदम हल्का लगेगा लगेज
5)जैम
अगर आप सफर में आप जैम लेकर जाती हैं तो अगर या बोतल 100 ml से अधिक होगी तो भी आप इसे कैरी नहीं कर सकती हैं। लेकिन अगर जैम की बॉटल छोटी है और सही से पैक है तो आप इसे लेकर जा सकती हैं।
इसके अलावा आप अगर फ्लाइट में कुछ खाने का सामान जैसे बेबी फूड, कटे हुए फल, सैंडविच भी लेकर जा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik