herzindagi
main ()   Copy

एक वक्त पर टीवी इंडस्ट्री पर राज करती थीं ये जोड़ियां, फैंस आज भी करते हैं प्यार

टीवी सीरियल्स की कुछ जोड़ियां ऐसी हैं जिन्हें फैंस ने बहुत पसंद किया। सीरियल ऑफ एयर होने के कई साल बाद भी फैंस इन जोड़ियों को याद करते हैं और इन्हें दोबारा साथ भी देखना चाहते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-17, 17:06 IST

ओटीटी के आने के बाद टेलीविजन सीरियल्स की पॉपुलैरिटी भले ही कुछ कम हुई हो लेकिन अब भी इन सीरियल्स को पसंद करने वाले काफी लोग हैं। एक वक्त पर टीवी पर आने वाले सीरियल, इनमें नजर आने वाली जोड़ियां और इनकी स्टोरी लाइन को लेकर अलग ही क्रेज हुआ करता था। टीवी पर कई ऐसे सीरियल्स आए जो कब आए और कब चले गए, किसी को खबर भी नहीं हुई। वहीं कई ऐसे सीरियल्स भी हैं जो लोगों को आज भी याद है। ऐसा ही कुछ टीवी के ऑनस्क्रीन कपल्स का भी हाल है।

छोटे परदे पर कई ऐसे कपल्स रहे हैं जिनकी केमिस्ट्री और रोमांस फैंस आज भी याद करते हैं। इन कपल्स ने फैंस के दिल में कुछ ऐसी छवि बनाई कि इन्हें तब भी फैंस का भरपूर प्यार मिला और आज भी इनकी ट्यूनिंग उनके चाहने वालों के दिलों में बसी हुई है।

अक्षरा-नैतिक

akshara naitik

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के इस कपल को भी ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया था। इन दोनों ने कई साल तक ऑडियंस के दिल पर राज किया। अरेंज मैरिज के बाद किस तरह प्यार होता है, कुछ इसी तरह के थीम के इर्द-गिर्द इन दोनों की कहानी बुनी गई थी। सीरियल में अक्षरा का किरदार हिना खान ने तो नैतिक का किरदार करन मेहरा ने निभाया था। दोनों का मासूमियत भरा रिश्ता दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इस सीरियल में अब मुख्य किरदार बदल चुके हैं लेकिन लोग आज भी अक्षरा-नैतिक की जोड़ी को याद करते हैं।

अनुराग-प्रेरणा

anurag prerna

एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' का यह कपल भी एक वक्त पर दर्शकों का फेवरेट रहा। इस सीरियल का दूसरा सीजन भी आया था लेकिन उसे पहले सीजन जितना प्यार नहीं मिला। सीरियल के पहले सीजन में अनुराग का किरदार सिजेन खान ने और प्रेरणा का किरदार श्वेता तिवारी ने निभाया था। दोनों के अधूरे प्यार की कहानी और इनकी केमिस्ट्री दर्शकों के दिल को छू गई थी। इनकी ऑनस्क्रीन प्रेम कहानी तो मशहूर हुई ही थी लेकिन ऑफस्क्रीन भी इनके अफेयर के चर्चे रहे थे।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-जानें उन 5 हिंदी टीवी सीरियल्स के बारे में जो हैं बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी

अरनव-खुशी

arnav khushi

इन दोनों की खट्टी-मीठी नोक-झोंक और सिजलिंग केमिस्ट्री आज भी फैंस को याद आती है। इनकी जोड़ी को सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में देखा गया था। यह सीरियल अचानक से बंद हो गया था जिसे लेकर दर्शकों ने नाराजगी भी जताई थी। इस सीरियल की कहानी और इन दोनों का रोमांस ऑडियंस को इतना पसंद आया था कि इनकी जोड़ी के खूब चर्चे होने लगे थे। सीरियल में खुशी का किरदार सनाया ईरानी ने और अरनव का किरदार बरुन सोबती ने निभाया था।

यह भी पढ़ें-इन सीरियल्स ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।