
टीवी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने संदीप बसवाना से शादी कर ली है। एक्ट्रेस पिछले 23 सालों से संदीप बसवाना के साथ रिलेशन में थीं और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अश्लेषा लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में हैं और कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। चलिए आपको उनकी शादी की कुछ खास तस्वीरें दिखाते हैं और उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।
View this post on Instagram
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने वृंदावन में एक मंदिर में शादी कर ली है। अश्लेषा का जन्म 24 सितंबर 1984 को हुआ था और वह 41 साल की है। उनकी और संदीप की उम्र में 6 साल का फासला है। दोनों ने 23 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली है। बता दें कि एक्ट्रेस 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'अनुपमा', 'विषकन्या' और 'सात फेरे' समेत कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। दोनों ने वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में करीबी लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। कपल ने अपनी शादी की फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "और बस ऐसे ही...हमने अपनी जिंदगी के एक नए चैप्टर में कदम रख दिया है...मिस्टर और मिसेज...ट्रेडिशन ने हमारे दिलों में जगह बना ली है। हम आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हैं।"
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी से अपनी करीबी दोस्त अश्लेषा और संदीप की शादी की तस्वीरों को शेयर करके दोनों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, 'कुछ प्रेम कहानियां सबसे प्यारे मोड़ लेती हैं, वो रस्मों से नहीं, बल्कि सच्चाई से शुरू होती हैं। इन कहानियों में प्यार भले ही थोड़ा बदल जाए, लेकिन दोस्ती हमेशा रहती है।' बता दें कि अश्लेषा और संदीप दोनों ही स्मृति के साथ सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आए थे और दोनों ने देवर-भाभी का किरदार निभाया था। बाद में दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और आज लंबे वक्त के बाद कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Ashlesha Savant
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।