
बिग बॉस के घर में रिश्ते बनना और फिर घर के अंदर या शो खत्म होने के बाद उन रिश्तों का टूट जाना काफी आम रहता है। बिग बॉस 19 में भी कई रिश्ते बने, कुछ टूट गए तो कुछ आज भी कायम हैं। बिग बॉस में तान्या और नीलम की दोस्ती काफी चर्चा में रही थी। शुरुआत में तान्या अपनी कहानी सुनाई और नीलम उनकी स्टोरीज को सुनती नजर आतीं हालांकि, बाद में दोनों के बीच दरार आ गई थी। तान्या घर में हमेशा कहती नजर आईं कि चाहे नीलम और उनके बीच लड़ाई हो गई हो, लेकिन नीलम हमेशा उनकी दोस्त रहेंगी, लेकिन बिग बॉस से बाहर आते ही तान्या ने नीलम को ब्लॉक कर दिया। अब एक इंटरव्यू में तान्या मित्तल, नीलम गिरि पर भड़कती नजर आईं हैं और उनके बारे में कुछ ऐसा कह दिया है कि सभी हैरान रह गए। चलिए आपको बताते हैं कि तान्या ने क्या कहा है?
pic.twitter.com/TLUDkpoKLs
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) December 10, 2025
Neelam Kunica ki dhajiya uda di Tanya ne, love it! 😭
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
Tanya khel gai
Tanya- mere pas ek aise news hai neelm ke bare me ki sab channel ki TRP blast ho jaegi 😛🤣🤣🤣🤣🤣#TanyaMittal #BiggBoss19
बिग बॉस 19 के बाद शो के कंटेस्टेंट्स लगातार मीडिया को इंटरव्यूज दे रहे हैं और एक-दूसरे की लाइफ, शो की जर्नी और अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में तान्या मित्तल ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया और इसमें वह एक टॉपिक पर अपना आपा खोते नजर आईं। जब इंटरव्यू में तान्या को बताया गया कि नीलम ने घर में उनके अफेयर के बारे में बात की थी, तो वो भड़क गईं। दरअसल, घर में हुई एक बातचीत में कुनिका ने नीलम से पूछा था कि तान्या का गुंटुआ कौन है? इसके जवाब में नीलम ने कहा था कि वो नाम नहीं बता सकतीं पर वो शादीशुदा है। नीलम के जवाब से ऐसा लगा था कि तान्या किसी शादीशुदा शख्स को डेट कर रही हैं। जब तान्या से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं नीलम के बारे में एक ऐसा राज जानती हूं कि अगर मैंने बता दिया तो सारे चैनल की टीआरपी फट जाएंगी क्योंकि कोई इसे ले नहीं पाएगा...हंगामा मच जाएगा...मैं चाहे तो मैं बता सकती हूं लेकिन मैं ऐसा करूंगी क्योंकि इसे मोरैलिटी कहते हैं।"
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल की अमीरी की कहानियां सच्ची या झूठी? घर से बेघर होने के बाद नीलम गिरी ने खोल दी पोल
View this post on Instagram
तान्या मित्तल ने शादीशुदा इंसान को डेट करने वाली बात पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, "क्या मैं सुंदर नहीं हूं...क्या मुझे लडकों की कमी है, मैं किसी का घर तोड़कर क्यों शादी करूंगी...देश के सिंगल लड़के मर गए हैं क्या?" बता दें कि तान्या मित्तल बिग बॉस के बाद भी चर्चा में हैं। उन्होंने पैपराजी को गिफ्ट बांटें, तो वहीं गौरव की पार्टी में जाने से सीधे शब्दों में मना कर दिया।
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद भी चर्चा में बनी हुई हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Tanya Mittal
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें