herzindagi
your id proof has been misused

आपका आधार/पैन हो रहा है मिसयूज? 5 मिनट में ऐसे पता लगाएं और सुरक्षित करें अपनी पहचान

आपकी आईडी प्रूफ मिसयूज हो रही है तो यहां दिए गए कुछ तरीकों की मदद से इस बात का पता लगा सकती हैं। जानते हैं, इन तरीकों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 21:42 IST

आज के डिजिटल युग में आपकी आईडी प्रूफ यानी आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो देना लगभग हर जगह अनिवार्य हो गया है। आपको बैंक खाता खोलना है या नया सिम कार्ड लेना है, आपका आईडी प्रूफ जरूर लगता है। इसके लिए हम ओरिजिनल आईडी प्रूफ ना देकर उसकी फोटो कॉपी दे देते हैं, लेकिन फोटोकॉपी देना भी कितना नुकसानदायक हो सकता है, इसके बारे में शायद ही आपको पता हो। कुछ ठगी आपकी आईडी प्रूफ को मिसयूज कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपको जानना है कि क्या आपकी आईडी प्रूफ मिसयूज हो रही है तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। अगर आप यह जानना चाहती हैं कि आपकी आईडी प्रूफ मिसयूज हो रही है तो यहां दिए गए कुछ तरीकों की मदद से इस बात का पता लगा सकती हैं। जानते हैं इन तरीकों के बारे में...

आपका आईडी प्रूफ मिसयूज तो नहीं हो रहा है?

आपको कम से कम दो या तीन महीने में एक बार अपना क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर जरूर चेक करना चाहिए। बता दें कि अगर क्रेडिट स्कोर कम आ रहा है तो इसका मतलब किसी ने आपकी आईडी प्रूफ पर फर्जी लोन ले लिया है और उसकी ईएमआई भी नहीं भर रहा है। इसमें आपका सिबिल स्कोर कम होता जा रहा है।

aadhar card pan (2)

आप यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह पता लगा सकती हैं कि बीते 6 महीने में आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है और आप इसकी हिस्ट्री देख सकती है। इससे आपको पता चल जाएगा कि कोई इसका मिसयूज तो नहीं कर रहा क्योंकि आपका आधार कार्ड आपके फोन नंबर से लिंक है। ऐसे में आप समय-समय पर अपने एसएमएस और ईमेल पर भी नजर रखें। जब कोई फर्जी लोन या खाता खुलवाता है तो शुरुआत में कुछ एसएमएस आ सकते हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें - आपके फोन में भी हो सकती है फेक बैंक ऐप? बड़ा नुकसान होने से बचने के लिए तुरंत चेक करें

aadhar card pan (3)

आप अपने इनकम टैक्स अकाउंट में नियमित रूप से लॉगिन करके यह जांच करें कि पैन कार्ड का इस्तेमाल करके किसी ने अनजान आईटीआर तो नहीं फाइल की है। ऐसे में आप 26AS की जांच भी जरूर करें।

आप अपनी आईडी प्रूफ का इस्तेमाल करें। तो साथ में एक वाटरप्रूफ भी लगा दें। आप उस पर लिख दें This is only for x reason और उसमें तारीख भी लिख दें। ऐसा करने से कोई भी आपका आधार कार्ड मिसयूज नहीं करेगा। अगर आपको किसी को आधार कार्ड की कॉपी देनी है तो आप ऐसे में यूआईडीएआई की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर मासक्ड आधार कार्ड डाउनलोड करें। इस आधार कार्ड में केवल आधार के चार नंबर दिखाई देते हैं। ऐसे में धोखाधड़ी से बच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - अगर रोक दिया PF अकाउंट में पैसा जमा करना तो क्या होगा? यहां समझें इसके फायदे और नुकसान

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।