फोन में न जानें कितनी ऐसी एप्स होती हैं, जिनका हम इस्तेमाल करते हैं। वहीं, आज हम बैंक ना जाकर बैंक की ऐप से ही अपने कई बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन या स्टेटस का पता लगा लेते हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि जब हम प्ले स्टोर पर बैंक का नाम लिखते हैं तो उस बैंक से जुड़े कई अन्य फेक एप्स भी आ जाती हैं, जिन्हें हम जाने अनजाने में इंस्टॉल कर लेते हैं और अपनी सारी जानकारी भर देते हैं। ऐसे में यह पता लगाना बेहद जरूरी है कि कौन-सी बैंक एप्लीकेशन फेक है और कौन-सी असली। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बैंक एप्लीकेशन की जांच कैसे करें। पढ़ते हैं आगे...
फेक ऐप्स अक्सर स्क्रीन शेयरिंग टूल्स को छिपाकर रखते हैं। जैसे ही यूजर किसी फेक लिंक पर क्लिक करता है, यह हिडन टूल एक्टिव हो जाता है।
इसके सक्रिय होते ही, आपके फोन की पूरी स्क्रीन की एक्टिविटी हैकर्स के साथ शेयर होने लगती है। इसका सीधा परिणाम यह होता है कि आप जब भी बैंक पासवर्ड, UPI पिन या OTP (वन टाइम पासवर्ड) डालते हैं, तो ठग उसे आसानी से देख और रिकॉर्ड कर लेते हैं। ये खतरनाक ऐप्स अधिकतर SMS, ईमेल या आकर्षक फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से भेजे जाते हैं। असली बैंक के हूबहू डिजाइन और Logo के कारण, लोग अक्सर इन्हें पहचान नहीं पाते और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें - बिना मोबाइल नंबर के UPI ID से पेमेंट करना कितना सेफ है? जानें पूरा प्रोसेस और इस्तेमाल करने का तरीका
बैंक ऐप सुरक्षा के लिए नकली ऐप्स से बचाव बेहद जरूरी है। इनकी पहचान करने और सुरक्षित रहने के लिए निम्नलिखित बातों को हमेशा ध्यान में रखें-
ऐप डाउनलोड करने के लिए हमेशा Google Play Store या Apple App Store जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें। किसी थर्ड-पार्टी वेबसाइट या APK फ़ाइल से डाउनलोड करने से बचें।
ऐप डाउनलोड करते समय डेवलपर का नाम, यूजर रिव्यू और उसकी कुल डाउनलोड संख्या जरूर चेक करें। कम डाउनलोड और खराब रिव्यू वाले ऐप्स से दूर रहें।
यदि कोई ऐप गैलरी, कॉन्टैक्ट्स या पूरे फोन का अनावश्यक एक्सेस मांगता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। बैंक ऐप्स को आमतौर पर इतने एक्सेस की आवश्यकता नहीं होती।
ऐप या वेबसाइट के नाम को ध्यान से पढ़ें। धोखाधड़ी वाले ऐप्स अक्सर असली नाम में छोटी-मोटी स्पेलिंग की गलतियां (जैसे Axis की जगह Axiss) करते हैं, जो चूना लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - सरकार की ये 6 जरूरी एप्स आपके लिए हैं वरदान, घर बैठे एक क्लिक में पाएं बड़ी-बड़ी जानकारी
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।