herzindagi
image

किन कामों के लिए यूज नहीं करना चाहिए अपना क्रेडिट कार्ड?

यदि आपको पहले ही पता होगा कि क्रेडिट कार्ड को किस जगह पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए तो आप बड़े-बड़े नुकसानों से बच सकती है ऐसे में से लेकर माध्यम से जानेंगे कि कहां पर ना करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 
Editorial
Updated:- 2025-10-14, 22:01 IST

क्रेडिट कार्ड का होना जितना फायदेमंद है उतना नुकसानदायक भी होता है। अगर इसका स्मार्टली इस्तेमाल न किया गया तो इससे जैब भी खाली हो सकती है। ऐसे में बता दें कि कुछ ऐसी जगहें होती हैं, जहां पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे में इन जगहों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन जगहों पर क्रेडिट कार्ड नहीं निकालना चाहिए। पढ़ते हैं आगे...

कब न करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल?

क्रेडिट कार्ड आज की खरीदारी के लिए बाद में पैसे देता है, जिससे कि आप बाद में भुगतान कर संके, लेकिन यदि अनावश्यक खर्च के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करती हैं तो इससे कर्ज बढ़ सकता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि क्रेडिट कार्ड का पैसा लिमिट के 30% से अधिक खर्च न करें और जल्दी से जल्दी उसका इस्तेमाल कर चुका है।

1 (43)

  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑथेंटिक वेबसाइट के लिए ही करना चाहिए। आप असुरक्षित वेबसाइट पर कार्ड का इस्तेमाल न करें। वरना इसके कारण आप किसी स्कैम में भी फंस सकती हैं।
  • यदि आप सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे दौरान भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें। बता दें कि कई ऑनलाइन स्कैमर्स होते हैं जो क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करें कि आपका सहारा पैसा हड़प सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - क्या आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है? जान लें इससे कैसे मिलेगा आपको फायदा

  • अगर आप सोच रही हैं कि क्रेडिट कार्ड से डाउन पेमेंट कर देंगी और बाकी आप किस्तों में चुकाएंगी तो ऐसा करना भी मुश्किल हो सकता है क्योंकि आगे चलकर क्रेडिट कार्ड पर अगर आपने समय से बिल नहीं भरा तो ब्याज लगने लगता है। इससे अलग आप एकदम से कर्ज में आ सकती हैं।

2 (44)

  • आपको बैंकों के एटीएम से भी सुरक्षित रहना चाहिए। कभी-कभी कुछ फेक स्किमिंग डिवाइस लगा लेते हैं जो न केवल आपके कार्ड को देख सकतेी हैं बल्कि क्रेडिट कार्ड से जल्दी सारी जानकारी भी ले लेते हैं। ऐसे में थोड़ा बचकर रहें। 
  • पेट्रोल पंप पर भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बता दें कि एक परसेंट का सर्विस चार्ज और लगभग 7.25% का जीएसटी टैक्स लगता है, इसके कारण आपको पेट्रोल काफी महंगा पड़ सकता है।
  • यदि आप किसी की जगह की टिकट बुकिंग कर रही हैं तो उसके लिए भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले सोचें क्योंकि इसमें भी 1% एक्स्ट्रा पे करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें - अपनी सैलरी से पैसे बचाने के लिए अब Lifestyle बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ये आसान टिप्स आएंगे काम

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।