herzindagi
Uttar Pradesh Aadhaar card rule change

जन्मतिथि प्रमाण के लिए Aadhaar Card अब नहीं होगा मान्य, जानें फिर कौन सा दस्तावेज होगा योग्य

आमतौर हम सभी आईडी के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप जन्म तिथि प्रमाण के लिए अब आधार कार्ड मान्य नहीं होगा।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 17:00 IST

हमारी पर्स में रखा आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल न केवल आईडी के रूप में बल्कि बैंक से लेकर बच्चों के दाखिले के लिए स्कूल में किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है, लेकिन अब आप जन्म तिथि प्रमाण के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। अब आप सोच रही होगी कि ऐसा कैसे और कब से, तो बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आधार कार्ड की जन्मतिथि के प्रमाणपत्र के रूप में मानने में मना कर दिया है। सीधे शब्दों में कहें, तो अब आप जन्म तिथि वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी।

अब ऐसे में मन में सवाल आता है कि फिर कौन सा दस्तावेज जन्मतिथि प्रमाण के लिए मान्य होगा, तो चलिए लेख में जानिए किस इसके लिए कौन सा डॉक्यूमेंट कर पाएंगी इस्तेमाल-

आधार कार्ड अब क्यों नहीं होगा जन्मतिथि प्रमाण के लिए मान्य?

why Aadhaar card is invalid for birth date

आधार कार्ड को जन्मतिथि प्रमाणपत्र के संबंध में  शासन ने सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी प्रक्रिया, सेवा या प्रमाण के लिए आधार कार्ड को मान्य नहीं माना जाएगा। इसके पीछे का कारण यह है कि आमतौर पर आधार कार्ड पर मौजूद डेट ऑफ बर्थ अक्सर अनुमानित होती है।

इसे भी पढ़ें- आपका आधार/पैन हो रहा है मिसयूज? 5 मिनट में ऐसे पता लगाएं और सुरक्षित करें अपनी पहचान

जन्मतिथि प्रमाण के लिए कौन सा दस्तावेज माना जाएगा योग्य?

अब सवाल आता है कि फिर कौन सा दस्तावेज का इस्तेमाल जन्म तिथि प्रमाण के लिए दे सकते हैं, तो बता दें कि इसके लिए आप जन्म प्रमाण पत्र डॉक्यूमेंट दे सकती हैं। यह दस्तावेज नगर निगम, ग्राम पंचायत या रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ ऐंड डेथ द्वारा जारी किया जाता है।

अगला सवाल कि अगर यह दस्तावेज न हो, तो क्या करें-

alternatives to Aadhaar for DOB proof

बता दें कि ऐसे में  हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की मार्कशीट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट और मान्यता प्राप्त बोर्ड के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे बनवाएं जन्मतिथि प्रमाण पत्र?

जन्मतिथि प्रमाण पत्र के लिए आप अपने स्थानीय या रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। इसके लिए आपको अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप, टीकाकरण कार्ड, राशन कार्ड, माता‑पिता का हलफनामा जैसे सपोर्टिंग कागज जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें- कहीं आपके नाम पर तो नहीं इशू हो रखा Fake PAN Card? यहां जानें कैसे करें चेक और Deactivate

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
आधार कार्ड की जगह कौन सा दस्तावेज जन्मतिथि प्रमाण पत्र के लिए मान्य होगा?
आधार कार्ड की जगह जन्म प्रमाणपत्र का जन्मतिथि प्रमाण के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।