herzindagi
what is True ID V Card?

क्या है True ID V Card? कैसे कर सकता है आधार-पैन को रिप्लेस...जानिए डाउनलोड करने का प्रोसेस

क्या आप जानती हैं कि वह कौन-सा कार्ड है जिसके पास होने पर आधार-पैन कार्ड की जरूरत नहीं होगी?  क्या आपने आधार-पैन को रिप्लेस करने वाले True ID V Card की चर्चा सुनी है? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं कि True ID V Card क्या है और यह कैसे आधार-पैन को रिप्लेस कर सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-05-07, 15:14 IST

डिजिटल युग में तकनीक हर दिन हमारी जिंदगी को आसान कर रही है। ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि अब हर दिन अपने वॉलेट यानी पर्स में आधार कार्ड और पैन कार्ड, दोनों रखने की जरूरत नहीं है। तो आपको शायद एक बार के लिए यकीन नहीं होगा। लेकिन, यह सच है। जी हां, भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत एक ऐसा कार्ड लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से आपको हर जगह आधार-पैन की फोटोकॉपी भी देने की जरूरत नहीं होगी। इसे True ID V Card नाम दिया गया है और यह एक डिजिटल वेरिफाइड आईडी प्रूफ है।

True ID V Card का जिक्र आते ही आप शायद कंफ्यूज हो रही होंगी कि आखिर यह क्या है और इसका फायदा क्या है। तो बता दें, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि, यहां हम डिटेल से बताने जा रहे हैं कि True ID V Card क्या है और इसमें क्या-क्या डिटेल्स शामिल होती हैं। साथ ही इसका क्या फायदा है और आप किस तरह से अपना True ID V Card बनवा सकती हैं।

क्या है True ID V Card? (What is True ID V Card?)

digilocker generated true ID V Card

True ID V Card एक डिजिटल आईडी कार्ड है। इसे पहचान, वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आसान भाषा में समझें तो अगर आप किसी होटल में रहने जाते हैं और वहां आपसे आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र मांगा जाता है तो आप ट्रू आईडी वी कार्ड भी दे सकते हैं। जी हां, True ID V Card में आधार-पैन कार्ड की तरह ही आपका नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि डिटेल्स लिखी होती हैं, जो सरकार से वेरिफाइड होती हैं।

हालांकि, कई सरकारी और कानूनी काम में जहां खासकर आधार कार्ड या पैन कार्ड मांगा जाता है वहां True ID V Card नहीं दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: पैन कार्ड पर लगी फोटो हो गई है पुरानी? यहां जानें बदलने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

True ID V Card के फायदे क्या हैं?

डिजिटल ID शेयर करें

जगह-जगह आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स देने की जगह आप डिजिटल आईडी भी शेयर कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे फिजिकल फॉर्म यानी पीवीसी कार्ड में प्रिंट करवाकर रख सकती हैं या फिर इसे स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस में भी रख सकती है और जरूरत पड़ने पर दिखा सकती हैं।

वेरिफाइड पहचान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे वेरिफाइड पहचान पत्र माना गया है। ऐसे में इस कार्ड से आपकी वेरिफिकेशन सरकारी लेवल पर हो जाती है और आप इसे कहीं भी दिखाकर अपनी पहचान साबित कर सकते हैं।

True ID V Card का इस्तेमाल ऑनलाइन एजुकेशन या जॉब फॉर्म भरने से लेकर सरकारी स्कीम्स का फायदा लेने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन भी आपको बार-बार अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड की कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।

आसान एक्सेस

True ID V Card को डिजिलॉकर की वेबसाइट और ऐप से डाउनलोड या शेयर किया जा सकता है। यह तब सबसे ज्यादा काम आ सकता है जब आपके पास आधार-पैन फिजिकली और डिजिटली दोनों तरह से मौजूद न हो।

True ID V Card डाउनलोड करने का प्रोसेस क्या है? 

tips to download true ID v Card

अगर आप True ID V Card डाउनलोड करना चाहती हैं, तो सबसे पहले डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट www.digilocker.gov.in या ऐप पर जाएं।

इसे भी पढ़ें: नहीं है आपके पास बर्थ, हाई स्कूल या इंटर का सर्टिफिकेट! तो कैसे अपडेट कराएं आधार कार्ड पर Date Of Birth

डिजिलॉकर की वेबसाइट या ऐप पर जाने के बाद सबसे पहले मोबाइल नंबर या आधार नंबर की मदद से अपना अकाउंट बनाएं। वहीं, अगर आपके पास पहले से ही डिजिलॉकर का अकाउंट है, तो डिटेल्स के साथ लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद पहला स्टेप KYC का पूरा करें और OTP से आधार कार्ड वेरिफिकेशन पूरा करें। ऐसा करने से आपकी पहचान सरकारी वेरिफाइड हो जाएगी। वेरिफिकेशन का प्रोसेस होने के बाद डिजिलॉकर के मेन्यू में जाकर True ID V Card पर जाएं और सिलेक्ट करें।

True ID V Card सिलेक्ट करने के बाद पेज पर आपको अपना नाम, जन्म तिथि, फोटो और अन्य डिटेल्स दिखाई देंगी। इसके बाद True ID V Card जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद डाउनलोड कर लें। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik, Herzindagi and Jagran.Com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।