आज के समय में अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बेहद ही जरूरी है। यह न केवल आपकी फाइनेंशियल पोजीशन को मजबूत दिखाता है बल्कि भविष्य में यदि आपको लोन लेना है तो बैंक आपको बेहद आसानी से लोन भी दे सकता है, लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आप इसे कुछ तरीकों के माध्यम से बढ़ा सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि अपने क्रेडिट स्कोर को इंप्रूव कैसे करें। पढ़ते हैं आगे...
देर से भुगतान करने पर ही क्रेडिट स्कोर हमारा डाउन होता है। ऐसे में आप अपने सारे बिल जैसे- क्रेडिट कार्ड का बिल, लोन की ईएमआई, बिजली का बिल समय पर भारें। इससे आपका सिबिल स्कोर डाउन नहीं होगा।
कभी-कभी क्रेडिट कार्ड के ज्यादा इस्तेमाल से भी क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि क्रेडिट सीमा का 30% से कम ही इस्तेमाल करें। इसका मतलब यह होता है कि आपका निर्भरता क्रेडिट कार्ड पर काम है और आप अपनी निजी कमाई इस्तेमाल ज्यादा कर रही है।
आपको ज्यादा लोन के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए। जब आप लोन के लिए अप्लाई करती है तो इसके कारण क्रेडिट रिपोर्ट पर हार्ड इंक्वारी बैठ जाती है। ऐसे में इसका नकारात्मक प्रभाव आपके सिबिल स्कोर पर पड़ सकता है। इसलिए जब आपको जरूरत पड़े तब आप लोन लें।
इसे भी पढ़ें - क्या है सरकार की e-Aadhaar ऐप? बस आपके नंबर से हो जाएंगे आधार कार्ड से जुडे सारे काम
अगर आपकी क्रेडिट स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई है तो ऐसे में आपको किसी फाइनेंशियल एडवाइजर या क्रेडिट काउंसलर की मदद लेनी चाहिए। वे आपकी स्थिति को देखकर सलाह देंगे और सिबिल स्कोर को सुधारने में मदद भी करेंगे।
बता दें, कभी-कभी बिना लोन लिए भी सिबिल स्कोर खराब होने लगता है। ऐसे में आप सबसे पहले अपने क्रेडिट रिपोर्ट को निकलवाएं और उसे ध्यान से देखें। यदि कोई भी गलती या धोखाधड़ी नजर आती है तो तुरंत शिकायत दर्ज करें क्योंकि इसके कारण आपका स्कोर कम हो सकता है।
नोट - जैसा कि हमने बताया अच्छा क्रेडिट स्कोर आपकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है और भविष्य में लोन मिलने में आसानी होती है। स्कोर कम होने पर इसे सुधारना जरूरी है। इसके लिए, ईएमआई और बिलों का भुगतान समय पर करें। क्रेडिट कार्ड की सीमा का 30% से कम उपयोग करें और जरूरत पड़ने पर ही लोन के लिए आवेदन करें। क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें और गलती पाए जाने पर शिकायत दर्ज करें। गंभीर स्थिति में, वित्तीय सलाहकार से मदद लें।
इसे भी पढ़ें - अब आधार अपडेट करने पर देने होंगे पैसे, यहां जानें कौन-सी सर्विस मिल रही है मुफ्त
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।