herzindagi
image

अब फोटो और QR कोड के साथ आएगा नया Aadhaar Card, दिसंबर से लागू होगा यह नियम; जानें पुराने कार्ड से कितना अलग

क्या आपको पता है कि आपकी जेब या पर्स में रखे आधार कार्ड की शक्ल जल्दी ही बदलने वाली है। जी हां, बता दें कि यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने हाल ही में एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे दिसंबर से नए नियम लागू करने की योजना बना रहे हैं। नीचे जानें-
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 13:11 IST

UIDAI New Rules: वर्तमान में हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है। फिर चाहे वह कॉलेज हो, वेरिफिकेशन हो या फिर एड्रेस प्रूफ हो। लेकिन अगर इसमें कोई गलती हो, तो काम बीच में रुक जाता है। इस समस्या से बचने के लिए लोग आधार कार्ड में मौजूद जानकारी को गलत होने पर तुरंत सही या अपडेट करते हैं। बड़े-बुजुर्ग ही नहीं बल्कि बच्चों का भी आधार कार्ड होना जरूरी है। हालांकि बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने के कारण इसका दुरुपयोग भी तेजी से हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें व्यक्ति की जन्म तिथि, पता, पिता का नाम और अन्य जानकारी मौजूद होती है। आपको बता दें कि इस समस्या के हल के लिए यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने हाल ही में एक ऑनलाइन कॉन्फ़्रेंस में कहा कि वे दिसंबर से आधार कार्ड को लेकर नए नियम लागू करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद से आपकी जेब या पर्स में रखें आधार कार्ड की शक्ल बदल जाएगी। नीचे लेख में जानिए आधार कार्ड में होने जा रहे बदलाव में क्या कुछ बदलेगा?

नए आधार कार्ड में नहीं होगा 12 अंक

removing 12-digit Aadhaar number

आधार कार्ड में मौजूद 12 अंक हमारी सारी जानकारी को बता देता है। अब ऐसे में अगर किसी ने आपके कार्ड की फोटो या नंबर नोट कर लिया है, तो वह इसकी मदद से आपकी पर्सनल डिटेल्स निकाल सकता है। इससे बचने के लिए दिसंबर से लागू होने वाले नियम के अनुसार, नए आधार कार्ड में सिर्फ एक फोटो और क्यूआर कोड दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- आपका आधार/पैन हो रहा है मिसयूज? 5 मिनट में ऐसे पता लगाएं और सुरक्षित करें अपनी पहचान

आधार कार्ड संख्या या बायोमेट्रिक जानकारी को रखने की नहीं होगी इजाजत

Aadhaar card privacy concerns

नए आधर नियम के अनुसार, ऑफलाइन वेरिफिकेश के लिए किसी भी आधार संख्या या बायोमेट्रिक जानकारी को अपने पास इकट्ठा करके रखने की इजाजत नहीं होगी।

दिसंबर महीने में लागू होने वाले नियम के अनुसार, आधार कार्ड का ऑफलाइन वेरिफिकेशन को कम करना है। खासतौर से होटल या किसी इंवेट की तरफ से किए जाने वाले वेरिफिकेशन में।

यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि आधार कार्ड का ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रोसेस होने से व्यक्ति की डिटेल्स की गोपनीयता बनी रहेगी। 

उन्होंने कहा, "हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि हम जानकारी छापना जारी रखेंगे, तो लोग उस जानकारी वाले कार्ड को ही स्वीकार करना भी जारी रखेंगे। साथ ही जो लोग इसका दुरुपयोग करना चाहते हैं, वे ऐसा करते रहेंगे।"

इसे भी पढ़ें- Aadhar Card Update 2025: UIDAI का बायोमेट्रिक सिस्टम क्या है? बच्चों के लिए 1 साल तक फ्री में करवा सकते हैं अपडेट

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।