टॉयलेट पॉट में बर्फ डालने से क्या होगा?

आए दिन इंटरनेट पर क्लींग के नए-नए तरीके वायरल होते रहते हैं। हालही में बर्फ से टॉयलेट पॉट को साफ करने का यह नया तरीका वायरल हो रहा है, चलिए जानते हैं इसके बारे में...

 
viral toilet cleaning hacks,
viral toilet cleaning hacks,

इंडियन हो या वेस्टर्न टॉयलेट तो आजकल हर घर में होता है। बाजार में टॉयलेट साफ करने के लिए कई तरह के क्लीनर, ब्रश और दूसरे इक्विपमेंट मिलते हैं। क्लीनर की मदद से टॉयलेट की सफाई करना मुश्किल नहीं है। गंदगी को आप कभी भी साफ कर सकते हैं, लेकिन कई बार लगातार सफाई न होने के कारण पानी और पेशाब की गंदगी पॉट में जमने लगती है। इन जिद्दी गंदगी और दाग को साफ करना साधारण क्लीनर और ब्रश के बस की बात नहीं है। ऐसे में आपके टॉयलेट पॉट की खोई हुई चमक को वापस लाने के लिए हम आपके साथ सफाई का एक नया तरीका शेयर करेंगे।

सोशल मीडिया पर रील और शॉर्ट्स की मदद से लोग कई तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं। हालही में मैंने सोशल मीडिया पर टॉयलेट साफ करने का एक नया तरीका देखा है। इस तरीके की मदद से आप टॉयलेट पॉट की गंदगी को अच्छे से साफ कर सकते हैं। सफाई का तरीका एकदम यूनिक और आसान है। तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे आपके टॉयलेट पॉट को फिर से नया जैसा चमकाया जा सकता है।

टॉयलेट पॉट को साफ करने के लिए सामग्री

easy ways to clean toilet pot

  • आधा से एक किलो बर्फ के टुकड़े
  • 4-5 चम्मच-डिटर्जेंट पाउडर
  • 5-6 चम्मच बाथरूम क्लीनर
  • 4-5 चम्मच कास्टिक सोडा
  • 4-5 चम्मच नमक
  • एक मग गर्म पानी
  • टॉयलेट क्लीनिंग ब्रश

कैसे करें टॉयलेट पॉट की सफाई

most hygienic way to clean toilet

  • टॉयलेट पॉट को साफ करने के लिए सबसे पहले पॉट के फ्लश को ऑन कर पानी से साफ कर लें।
  • अब करीब एक मग के आसा पास बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े डालें।
  • बर्फ के ऊपर अब बाथरूम क्लीनर डालकर बर्फ के साथ ब्रश की मदद से रगड़ते हुए क्लीनर को मिक्स करें।
  • अब बेहतर सफाई के लिए दूसरी चीजों को डालें, जैसे चार से पांच चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, चार से पांच चम्मच कास्टिक सोडा और चार से पांच चम्मच नमक।
  • सभी सामग्री को डालकर ब्रश की मदद से रगड़ना शुरू करें और 2-3 मिनट के लिए रगड़कर छोड़ दें।
  • अब 5 मिनट बाद पॉट को ब्रश की मदद से और रगड़ लें और फल्श कर पॉट को साफ करें।
  • अंत में बेहतर सफाई गर्म पानी डालते हुए ब्रश से रगड़ लें और पॉट की सारी गंदगी को साफ कर लें।
  • आपके टॉयलेट पॉट की सारी गंदगी साफ हो गई होगी, पानी से धोने के बाद बर्फ का कमाल आपको खुद पता चलेगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram Screenshot (casinha_davaljm)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP